कोरोना काल में तमाम दावों के बावजूद जनपद में स्वास्थ्य सेवाऐं पूरी तरह से वेंटीलेटर पर है। इससे जुडा हुआ एक मामला जिला अस्पताल में बनाए गए एल-2 में देखने को मिला। जहां कर्मचारी ने रिश्वत लेकर खाली ऑक्सीजन का सिलेंडर कोरोना मरीज को लगा दिया, जिससे उसकी सही उपचार न मिलने पर मौत हो गई। हंगामा खडा हुआ तो परिजनों ने कर्मचारी को ढूंढकर पिटाई भी कर डाली। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा कायम करके आरोपी स्वास्थ्यकर्मी को गिरफ्तार कर लिया है।
कोरोना काल में ऑक्सीजन की भारी किल्लत देखने को मिल रही है, लेकिन शासन के साथ साथ प्रशासनिक अधिकारी भी ऑक्सीन के भरपूर मात्रा में होने के दावे कर रहे है। बताया जाता है कि एल-2 में कोरोना मरीज को ऑक्सीजन की कमी हुई तो परिजनों ने भागदौड करते हुए वहां पर तैनात कर्मचारी से ऑक्सीजन की मांग की तो कर्मचारी ने रिश्वत लेकर ऑक्सीजन देने का आश्वासन दिया। रिश्वत लेने के बाद कर्मचारी ने खाली ऑक्सीजन का सिलेंडर कोरोना मरीज को लगवा दिया, जिससे सही उपचार न मिलने पर कोरोना मरीज की मौत हो गई। परिजनों ने मौत का कारण जानना चाहा तो ऑक्सीजन का सिलेंडर खाली निकला।
परिजनों को भी माजरा समझते देर नहीं लगी और उन्होंने कर्मचारी की तलाश की जो उन्हें बाहर टहलता हुआ मिला। परिजनों उन्होंने हंगामा करते हुए पिटाई कर दी। मामला स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों के पास पहुंचा तो उन्होंने भी पल्ला झाड़ लिया। कोविड अस्पताल में भर्ती अन्य मरीजों को जब घटना की वास्तविकता का पता चला तो उनके भी पैर कपकंपा गए। उधर, थाना आदर्शमण्डी पुलिस द्वारा कोविड़ एल-2 हास्पिटल में कार्यरत स्वास्थ्यकर्मी के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस द्वारा जारी प्रेस नोट के अनुसार 5 मई को कोरोना संक्रमित सत्यवान को कोविड़ एल.-2 हास्पिटल में उपचार हेतु परिजनों द्वारा भर्ती किया गया था। जहां ऑक्सीजन के लिए हास्पिटल कर्मी संजय कुमार द्वारा अवैध तरीके से 10 हजार रुपये लिए गए।
सत्यवान की कुछ समय पश्चात देर रात्रि में मृत्यु हो गई, इस संबंध में मृतक की पत्नी ममतेश निवासी हरड़ फतेहपुर द्वारा हास्पिटल में कार्रवाई हेतु प्रार्थना पत्र दिया गया, जिसे थाना आदर्शमण्डी को आवश्यक कार्यवाही हेतु सीएमएस जिला अस्पताल द्वारा अग्रेषित किया गया। तहरीर प्राप्त होने पर थाना आदर्शमण्डी द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर सम्बन्धित स्वास्थ्यकर्मी संजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।