बिलासपुर। कुछ ही दिन पहले का यह वीडियो हमें श्री राजीव शर्मा (सरकंडा बिलासपुर) के द्वारा भेजा गया है। इसमें मगरमच्छ के द्वारा बांध के किनारे घूम रहे कुत्ते को शिकार करते बताया गया है। यह नजारा बिलासपुर जिले में मां महामाया की नगरी रतनपुर के पास खूंटाघाट बांध का कहा जा रहा है। आप भी जरा देखिए…शिकार के मामले में मगरमच्छ कितने शातिर होते हैं..!