घर में लगी आग, एक बच्चा समेत 5 झुलसे, बुजुर्ग महिला की मौत

by Kakajee News

बिहार के बेगूसराय जिले के गढ़हरा वार्ड संख्या 12 के एक घर में शनिवार देर रात आग लग गई। इस हादसे में पांच लोग बुरी तरह से झुलस गए। चार महिला और एक बच्चे समेत कुल पांच लोग बुरी तरह झुलस गए। इलाज के दौरान बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। अस्पताल में अभी आसमां खातून, हलीमा खातून, यासमीन खातून एवं 10 वर्षीय मोहम्मद फारुख का इलाज चल रहा है।
स्थानीय लोगों के अनुसार रविवार की सुबह करीब तीन बजे घर के दरवाजे की तरफ से आग की लपटे निकलने लगी। दरवाजा बंद रहने तथा आग की लपटें दरवाजे की तरफ से ही आने के कारण घर में सोए लोग बाहर नहीं निकल पाए और धीरे-धीरे आग ने घर में सो रहे सभी लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। चिल्लाने की आवाज पर स्थानीय लोगों द्वारा किसी तरह घर के एक हिस्से को तोड़कर अंदर फंसे सभी लोगों को घर से बाहर निकाला गया और उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। लेकिन तब तक बुजुर्ग सुलेखा खातून की मौत हो चुकी थी।

Related Posts

Leave a Comment