घरघोड़ा नगर पंचायत के उपाध्यक्ष उस्मान बेग तथा उसके भाई समीर बेग सहित पांच लोगों की अवैध रेत चोरी करने में ट्रैक्टर जब्त

by Kakajee News

घरघोड़ा- घरघोड़ा के ग्राम कंचनपुर के कुरकुट नाला से काफी लम्बे समय से अवैध रेत चोरी कर इन रेत माफियाओं द्वारा पूरे क्षेत्र में चोरी का रेत बेचने का खेल खेला जा रहा था, जिसकी अनेकों बार शिकायतें पुलिस एवम खनिज अधिकारयों से की जा रही थी|| अखबारों में भी रेत चोरी का मामला लगातार सुर्खियों में बना हुआ था,जिसे नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने गम्भीरता से लिया एवम इनपर त्वरित कार्यवाही का निर्देश दिया,जिसका परिणाम आज घरघोड़ा के कंचनपुर ग्राम के कुरकुट नाला से पांच ट्रेक्टर अवैध रेत उत्खनन करते हुए पकड़ा गया है,तथा तमनार थाना क्षेत्र से भी दो ट्रेक्टर अवैध रेत का मामला पकड़ाया गया है||जिन पर खनिज अधिनियम की धारा 102 के तहत कार्यवाही किया गया है|| इस मामले में चोरी की धारा भी लगाई जा सकती थी किंतु आगे इस पर अभी विवेचना जारी है|| उल्लेखनीय है कि भरी बरसात में भी उक्त रेत माफियाओं द्वारा कुरकुट नाला के पानी को बांध कर तथा उसके दिशा को मोड़ कर अवैध रेत चोरी करने का खुलेआम दुस्साहस किसी अधिकारियों के मिली भगत के कारण किया जाता आ रहा था,आज की इस कार्यवाही से रेत माफियाओं में हड़कंप मच गया है||

Related Posts