पेट्रोल हुआ महंगा तो छात्र ने बना दी सोलर साइकिल, बैटरी खत्म होने पर भी चलेगी 20 किमी

by Kakajee News

देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें लगातार आसमान छू रहीं हैं। कई राज्यों में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर से अधिक दाम पर मिल रहा है। ऐसे में महंगाई से निपटने के लिए लोगों ने विकल्प तलाशने शुरू कर दिए हैं। इस दौरान, तमिलनाडु के मदुरै में रहने वाले एक कॉलेज के छात्र धनुष कुमार की सौर उर्जा से चलने वाली साइकिल सुर्खियों में है।

मदुरै निवासी छात्र धनुष कुमार ने सोलर पैनल की मदद से एक इलेक्ट्रिक साइकिल बनाई है। इस साइकिल की खास बात यह है कि इस पर एक बार चार्ज करने पर 50 किमी तक सफर कर सकती है। बैटरी डिस्चार्ज होने के पर भी यह 20 किमी तक चल सकती है। इस साइकिल से 50 किमी तक का सफर करने का खर्च सिर्फ 1.50 रुपये आता है। इसे साइकिल और बाइक दोनों तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है।

धनुष कुमार ने बताया कि यह साइकिल 30-40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ सकती है, इसलिए मदुरै जैसे छोटे शहरों के लिए यह काफी उपयोगी है। इस साइकिल में एक बैटरी लगाई गई है, जो सूर्य की रोशनी से चार्ज होती है। वैसे धनुष की यह साइकिल कुछ महीने पहले चर्चाओं में आई थी, लेकिन अब पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के कारण यह मदुरै में लोकप्रिय होती जा रही है। 

Related Posts