कोरोना और डेंगू के बाद अब पैर पसार रहा है स्वाइन फ्लू, अबतक मिले 88 संक्रमित, ऐसे करें बचाव

by Kakajee News

दिल्ली में अब तक स्वाइन फ्लू के कुल 88 मामले सामने आ चुके हैं। यह जानकारी एनसीडीसी की वेबसाइट पर दी गई है। राजधानी में 31 जुलाई तक स्वाइन फ्लू के सिर्फ दो मरीज मिले थे। लेकिन अगस्त से 30 सितंबर तक यह संख्या बढ़कर 80 से अधिक हो गई है।

विशेषज्ञों का कहना है कि इस मौसम में स्वाइन फ्लू के मामले बढ़ते हैं। इसे देखते हुए सतर्क रहने की जरूरत है। नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (एनसीडीसी) की रिपोर्ट के मुताबिक, राजधानी में अबतक 88 लोगों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हो चुकी है। इन केस के मामलों में दिल्ली देश में दूसरे स्थान पर है।

सबसे ज्यादा मरीज पश्चिम बंगाल में (96) हैं। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, पिछले साल दिल्ली में स्वाइन फ्लू के 412 मामले आए थे, जबकि 2019 में 3627 मरीज वायरस की चपेट में आए थे। स्वास्थ्य विभाग का कहना है स्वाइन फ्लू के मामले आ रहे हैं, लेकिन पिछले साल की तुलना में केस काफी कम हैं।

इसके अलावा वायरस से इस साल किसी की भी मौत नहीं हुई है। विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि स्वाइन फ्लू को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है। मरीजों के सैंपल लिए जा रहे हैं और बहुत ही कम लोगों में इसकी पुष्टि हो रही है।

Related Posts