छत्तीसगढ़ देश का सबसे स्वच्छ राज्य, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मुख्यमंत्री भूपेश को अवॉर्ड देकर किया सम्मानित

by Kakajee News

स्वच्छता में ​छत्तीसगढ़ राज्य ने बाजी मारी है। वहीं आज आजादी की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को स्वच्छता अवॉर्ड का पुरस्कार देकर सम्मानित किया।


स्वच्छता अवॉर्ड कार्यक्रम दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित हुआ। छत्तीसगढ़ राज्य ने देश के स्वच्छतम राज्य के अपने दर्जे को बरकरार रखते हुए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। छत्तीसगढ़ को न सिर्फ़ राज्य के रूप में, बल्कि यहां के 61 शहरी निकायों को भी उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए स्वच्छता अवॉर्ड से पुरस्कृत किया गया।


छत्तीसगढ़ ऐसा राज्य है जिसके सबसे ज्यादा निकाय पुरस्कृत हुए हैं। बता दें कि छत्तीसगढ़ राज्य लगातार तीसरी बार स्वच्छता में नंबर वन के पायदान पर खड़ा हुआ है। साल 2019 और 2020 में भी स्वच्छता के मामले में छत्तीसगढ़ अग्रणी राज्य रहा है। इसके अलावा छत्तीसगढ़ को देश का पहला ओडीएफ प्लस राज्य घोषित किया गया है।

Related Posts