लोन वर्राटु (घर वापसी) अभियान के तहत एक लाख के इनामी सहित दो नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

by Kakajee News

दंतेवाड़ा जिले में चलाए जा रहे हैं लोन वर्राटु (घर वापसी) अभियान के तहत एक लाख के इनामी सहित दो नक्सलियों ने रविवार को आत्मसमर्पण किया।

एडिशनल एसपी योगेश पटेल के मुतानिक मलांगीर एरिया कमेटी के तहत पोटली पंचायत जनताना सरकार अध्यक्ष जोगा मंडावी उर्फ लामी जोगा और पोटाली पंचायत मलेशिया सेक्शन कमांडर केशा मंडावी में रविवार को पुलिस थाना आरानपुर पहुंच आत्म समर्पण किया। पुलिस के मुताबिक जनताना सरकार अध्यक्ष जोगा मंडावी पर एक लाख रुपए का इनाम घोषित था। समर्पित दोनों नक्सलियों पर जिले के पुलिस थानों में कई अपराध पंजीकृत है। ज्ञात हो कि एसपी दंतेवाड़ा ने दोनों नक्सलियों पर 10-10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। उल्लेखनीय है कि लोन वर्राटु अभियान के तहत अब तक 137 इनामी सहित 552 नक्सलियों ने घर वापसी कर घर परिवार के साथ सामान्य जीवन जी रहे हैं।

Related Posts