रायपुर। दुर्ग जिले के अंतर्गत आने वाले ग्राम अकोला में बीती रात अज्ञात लोगों के द्वारा एक ही परिवार के पति पत्नी सहित दो बच्चों की कुल्हाडी मारकर निर्मम हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद से पूरे गांव में दहशत का माहौल निर्मित हो गया है। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार दुर्ग जिले के अंतर्गत आने वाले ग्राम कुम्हारी गांव के पास स्थित अकोला में पुनाराम टंडन का बाड़ी है जहां ओडिसा के बलांगीर जिले के रहने वाले भोलानाथ यादव 34 साल अपने परिवार के साथ रहता है। भोलानाथ के परिवार के उसकी पत्नी नैना 30 साल के अलावा दो बच्चे मुक्ता और प्रमोद भी साथ ही रहते हैं।
यह परिवार यह परिवार खेत के बाड़ी में बने मकान में रहकर खेती बाडी करते आ रहे थे। बताया जा रहा है कि भोलानाथ का पूरा परिवार रात को खाना खाकर अपने घर में सो रहा था वहीं गुरूवार की सुबह गांव वालों ने भोलानाथ की लाश को घर के बाहर देखा और उसकी पत्नी तथा दोनों बच्चों का शव घर के अंदर ही था। सभी के सिर में कुल्हाड़ी के वार के निशान थे।
आशंका जताई जा रही है कि बुधवार व गुरूवार की देर रात अज्ञात आरोपियों के द्वारा उनके घर में प्रवेश कर सभी को धारदार कुल्हाड़ी से हमला कर मौत के घाट उतार दिया गया है। इस हृदय विदारक घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल निर्मित हो गया है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने इस मामले को जांच में लेते हुए डाॅग स्वायड की मदद से आरोपियों तक पहुंचने में जुटी हुई है।
इस संबंध में पुलिस का कहना है कि यह पूरा मामला आपसी रंजिश का हो सकता है डाॅग स्क्वाड की मदद से घटना की जांच की जा रही है और उम्मीद है कि हत्यारे जल्द से पुलिस गिरफ्त में होंगे।