60 इंजीनियरों की भर्ती करेगी प्राइवेट कंपनी ‘मेलनो सिक्योरिटी’

by Kakajee News

कैलिफॉर्निया की कंपनी ‘मेनलो सिक्योरिटी’ अपने वैश्विक ग्राहकों के लिए और अधिक साइबर उपकरण तैयार कराने के लिए अपने बेंगलुरु कार्यालय में अगले साल 60 इंजीनियरों की भर्ती करने जा रही है। कंपनी की सह-संस्थापक और मुख्य उत्पाद अधिकारी पूर्णिमा डेबोले ने यह जानकारी दी। डेबोले ने बृहस्पतिवार को सिंगापुर इंटरनेशनल साइबर वीक 2022 के दौरान कहा, ”हमें अगले साल 60 इंजीनियरों की नियुक्ति की उम्मीद है।

कंपनी आने वाले वर्ष में दो से पांच साल के अनुभव वाले और अधिक जूनियर इंजीनियरों की नियुक्ति और उन्हें नए साइबर सुरक्षा उत्पादों को विकसित करने के लिए प्रशिक्षित करने की योजना बना रही है। उन्होंने कहा, “हम प्रतिभा में निवेश करते हैं और उन्हें अपने कौशल को और विकसित करने के लिए अमेरिका और सिंगापुर में काम कराते हैं। हम भारत में उत्पादों का निर्माण करेंगे और वहां के अलावा दूसरी जगहों पर भी विस्तार करेंगे।

Related Posts