मारपीट मामले के फरार आरोपी भीमसेन बसंत को चक्रधरनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा रिमांड, आरोपी गया जेल, आरोपी आदतन बदमाश पूर्व में चक्रधरनगर और चौकी जूटमिल पुलिस मारपीट और छेड़खानी में की है चालान…..

by Kakajee News

रायगढ़ । चक्रधरनगर पुलिस द्वारा मारपीट मामले के फरार आरोपी कयाघाट मुक्तिधाम के पास रहने वाले भीमसेन बसंत को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है । आरोपी भीमसेन बसंत बदमाश प्रवृत्ति का युवक है जिसे पूर्व में चक्रधरनगर और चौकी जूटमिल की पुलिस मारपीट तथा छेड़खानी के अपराध में चालान की है ।


करीब 3 माह पहले आरोपी भीमसेन बसंत अपने साथी अब्दूल अकरम उर्फ करिया, गोलू महंत के साथ चक्रधरनगर भैंसाकोठा में रहने वाले आफिज अहमद (उम्र 40 वर्ष) से शराब पीने के लिये रूपये मांगकर उसके साथ मारपीट कर उसके दुकान/आफिस में तोड़फोड किये थे ।


इस संबंध में आफिज अहमद द्वारा दिनांक 07.08.2022 को थाना चक्रधरनगर में आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया था जिस पर आरोपियों के विरूद्ध धारा 294, 506, 323, 327, 427, 34 IPC का अपराध कायम कर फरार आरोपियों की पतासाजी कर दिनांक 25.08.2022 को आरोपी अब्दूल अकरम उर्फ करिया कबाड़ी पिता अब्दुल उम्र 45 साल निवासी त्रिमुर्ति मंदिर के पास पंजरीप्लांट थाना चक्रधरनगर को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया था । आरोपी भीमसेन बसंत और गोलू महंत फरार थे ।

दोनों फरार आरोपियों की चक्रधरनगर पुलिस लगातार पतासाजी कर रही थी जिस पर कल दोपहर आरोपी भीमसेन बसंत को जूटमिल क्षेत्र में दबिश देकर चक्रधरनगर पुलिस ने पकड़ा, जिसके मेमोरेंडम पर मारपीट में प्रयुक्त एक बांस का डंडा जप्त किया गया ।

आरोपी भीमसेन बसंत पिता प्यारेलाल बसंत उम्र 23 साल निवासी कयाघाट मुक्तिधाम चौकी जूटमिल थाना कोतवाली को चक्रधरनगर पुलिस द्वारा आफिज अहमद से मारपीट और दुकान में तोड़फोड़ के मामले में गिरफ्तार कर ज्युडिसियल रिमांड पर भेजा गया, जहां से उसे जेल वारंट पर जेल दाखिल किया गया है । आरोपी गोलू महंत फरार है, जिसके गिरफ्तारी के लिये दबिश दिया जा रहा है ।

Related Posts