Breaking News : मेडिकल कालेज में डॉक्टर ने महिला मरीज पर बरसाए थप्पड़, वीडियो वायरल होने पर डीन ने डॉक्टर को दिया कारण बताओ नोटिस

by Kakajee News

कोरबा । छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में शराब के नशे में एक डॉक्टर ने महिला मरीज को तमाचे जड़ दिए। BP लो होने पर महिला इलाज कराने शासकीय मेडिकल कालेज अस्पताल आई थी। मगर डॉक्टर उसे थप्पड़ मारने लगा। बेटे ने बार-बार इसका विरोध किया। इसके बावजूद वह नहीं माना और एक के बाद एक थप्पड़ जड़े। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सामने आया है।

जानकारी के मुताबिक, गेरवानी निवासी सुखमती की तबीयत मंगलवार रात को बिगड़ गई थी। उसे BP लो होने की शिकायत थी। जिसके बाद उसके परिजन किसी तरह से उसे लेकर मेडिकल कॉलेज लेकर आए थे। उस दौरान रात के वक्त कैजुअल्टी ड्यूटी पर डॉ. गणेश कंवर मौजूद था।

बताया गया कि महिला का इलाज करने डॉ. गणेश ही आया। महिला को बेड़ पर लेटा दिया गया था। लेकिन डॉक्टर ने उसे थप्पड़ जड़ना ही शुरू कर दिया। कहने लगा कि क्यों इतना पी ली है। उस वक्त महिला का बेटा श्याम कुमार डॉक्टर को बोला कि साहब मेरी को मां मत मारिए। फिर भी वह नहीं माना और उसे कई थप्पड़ जड़ दिए। जिसका वीडियो अब वायरल है। बाद में महिला को अस्पताल में ही भर्ती कर लिया गया। अभी उसका इलाज जारी है। ये भी कहा जा रहा है कि जिस वक्त डॉक्टर ने महिला को थप्पड़ मारा, उस वक्त वह होश में ही नहीं थी।

डॉक्टर को नोटिस जारी

बताया जा रहा है कि महिला ने भी शराब पी रखी थी। जिस वजह से उसका ब्लड प्रेशर डाउन हुआ। वहीं अस्पताल प्रबंधन ने डॉक्टर को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इस मामले में अस्पताल के डीन डॉ. अविनाश मेश्राम का कहना है कि नोटिस जारी कर दिया गया है। आगे डॉक्टर का जवाब मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Related Posts