लैलूंगा युकां अध्यक्ष रुपेश पटेल के नेतृत्व में भारत जोड़ो पदयात्रा का आज होगा आगाज

by Kakajee News

रायगढ़। छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के निर्देशानुसार लैलूंगा विधानसभा में युवा कांग्रेसियों का 12 नवम्बर से भारत जोड़ो पदयात्रा का आगाज होगा। यह पदयात्रा लैलूंगा विधानसभा के सभी गांवों से होकर गुजरेगी। युकां अध्यक्ष रूपेश पटेल ने पदयात्रा की रूपरेखा तैयार करने हेतु शुक्रवार को मैराथन बैठक आहूत कर ग्रामवार पदयात्रा की रूपरेखा तैयार करके अलग-अलग गांवों में पदयात्रा की जिम्मेदारी क्षेत्र के युवा नेताओं को सौंपी है।

युवा अध्यक्ष रूपेश पटेल के नेतृत्व में लैलूंगा युवा कांग्रेसियों का भारत जोड़ो पदयात्रा 12 नवंबर को ग्राम सरईपाली से शुरू होगा और 19 नवंबर को लैलूंगा में समाप्त होगा।

अलग-अलग गांव के लिए युकां नेताओं को प्रभारी नियुक्त किये गए हैं जिसमें ग्राम सरईपाली संदीप भोई, भुईकुरी पंकज यादव, बगबुड़ा रामुदास महंत, जिवरी वीरेंद्र चौहान, ठरगपुर व डारआमा चोको यादव, गोवर्धनपुर व लामीदरहा रवि यादव, रेगड़ा अवध डनसेना, पालीघाट पवन साहू, पड़िगांव चंद्रहास साहू, देवगांव नरसिंह साहू, तमनार सौराज, बासनपाली राजू साहू, जरेकेला राजू साव, महुआपाली सुरेश, कठरापाली व पतरापाली जगराम राठिया, बरकसपाली मुरली साहू व चित्रसेन, सरईडीपा से मिलूपारा गंगाराम पोर्त, डोमन चौधरी, राजेश पटेल, लालपुर से पेलमा हेमसागर, मुकुंद, बलवंत व अश्वनी राठिया, डोंगामहुआ शांति यादव, धौराभांठा रुपेश पटेल, ओमप्रकाश बेहरा एवं राहुल अग्रवाल, तोलगे के आलोक गोयल, टटकेला सचिन शुक्ला, केशला वीरेंद्र, कुंजारा विनय अग्रवाल एवं लैलूंगा के विनय जायसवाल को पूरी प्रभारी नियुक्त कर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है।

भारत जोड़ो पदयात्रा के बारे में युकां अध्यक्ष रूपेश पटेल ने बताया कि इस पदयात्रा को लेकर लैलूंगा के युवा कांग्रेसियों में काफी उत्साह है। प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा जी के निर्देशानुसार हम भारत जोड़ो पदयात्रा की शुरुआत 12 दिसंबर से कर रहे हैं और 19 नवंबर को इसका समापन होगा। पदयात्रा की पूरी तैयारियां पूर्ण हो चुकी है। भारत जोड़ो पदयात्रा के दौरान हम हमारे क्षेत्र के गांव-गांव जाकर भारत की प्रभुता व अखंडता को मजबूत करेंगे।

Related Posts