108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ की तैयारियां जोरों पर, प्रकल्प कार्यालय का हुआ उद्घाटन

by Kakajee News

रायगढ़ । जिले में ग्राम नंदेली के पास बैसपाली ग्राम में आगामी फरवरी माह में विशाल 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ संपन्न होने जा रहा है। इसकी तैयारियां अभी से प्रारंभ कर दी गई हैं। कार्यक्रम में 100000 श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है। इस हेतु बैसपाली में विशाल क्षेत्र में आवास व्यवस्था, भोजन व्यवस्था इत्यादि की तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है। इसके लिए बेस्ट पाली के गौ सेवा साधना संस्थान में प्रकल्प कार्यालय का उद्घाटन संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जिला समन्वयक क्षीरसागर पटेल ने बताया कि गौ सेवा साधना संस्थान बैसपाली गौ संवर्धन के लिए कार्य कर रहा है। आने वाले समय में यहां पर गौ सेवा साधना संस्थान के भवन का भूमि पूजन देव संस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार के प्रति कुलपति डॉ चिन्मय पंड्या जी के कर कमलों से संपन्न होना है। संस्थान में गौ आधारित जैविक कृषि गांव आधारित चिकित्सा पद्धति और विभिन्न शोध कार्य संपन्न होंगे।
कार्यक्रम में रायगढ़ जिले के सभी ब्लॉक के समन्वयक गण और परिजन उपस्थित थे। अतिथि के रूप में पधारे रायगढ़ के श्री संतोष अग्रवाल जी और श्री महादेव अग्रवाल जी की उपस्थिति में कार्यालय का शुभारंभ गायत्री मंत्र ,गुरुपूजन और स्वस्तिवाचन के साथ हुआ। पूरे जिले से अधिक संख्या में परिजन और शक्ति स्वरूपा बहनों की उपस्थिति रही।कार्यक्रम का संचालन संयोजक श्री हीरालाल डंसेना जी ने की और अंत में पूर्व जिला समन्वयक बंशीधर पटेल ने आभार व्यक्त करते हुए समापन किया।

Related Posts