अवैध शराब पर पूंजीपथरा पुलिस कर रही लगातार कार्रवाई, 80 नग पन्नी पाऊच महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार

by Kakajee News

रायगढ़। अवैध शराब पर पूंजीपथरा पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। 27 जनवरी को पूंजीपथरा पुलिस द्वारा ग्राम गेरवानी में दो युवकों को 11 लीटर अवैध शराब के साथ पकड़ा गया था, दोनों अवैध बिक्री के लिए शराब बनाकर रखे हुए थे। इसी क्रम में कल 28 जनवरी को मुखबिर सूचना पर गेरवानी के निरंजन अगरिया के घर दबिश दिया गया।


पुलिस को सूचना मिली थी कि निरंजन अगरिया घर पर अवैध रूप से महुआ शराब बेचता है। निरंजन अगरिया से शराब बिक्री के संबंध में पूछताछ पर आरोपी ने घर के पीछे बाडी में छिपाकर रखे एक प्लास्टीक थैला अंदर रखा प्लास्टिक पन्नी के पाउच में भरा 80 नग (प्रत्येक पन्नी में करीब 180 उस महुआ शराब) जुमला 14.400उस कीमत करीब 4,000 रूपये को निकालकर पेश किया गया जिसे विधिवत जप्ती कर आरोपी निरंजन अगरिया पिता स्वर्गीय सीताराम अगरिया उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम गेरवानी लोहारपारा के विरूद्ध थाना पूंजीपथरा में धारा 34(2)59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई किया गया है।


थाना प्रभारी पूंजीपथरा निरीक्षक जितेन्द्र एसैया के नेतृत्व में शराब रेड कार्रवाई में सहायक उप निरीक्षक जयराम सिदार, प्रधान आरक्षक राम प्रसाद यादव, आरक्षक नरेश रजक, भगवती प्रसाद रत्नाकर शामिल थे।

Related Posts