तेंदूपत्ता भरे ट्रक में लगी आग, ट्रक जलकर हुआ खाख, मची अफरा- तफरी

by Kakajee News

कोरबा।छत्तीसगढ़ के कोरबा जिला में तेंदू पत्त्ता से भरे ट्रक में भीषण आग लग गई जिससे पूरा ट्रक जलकर खाख हो गया। घटना आज दोपहर में कटघोरा थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार यह ट्रक पेंड्रारोड से तेंदूपत्ता लेकर कोरबा आ रही थी। ग्राम बिंझरा में सड़क के बीचोबीच झूल रहे 11 केवी बिजली तार को ऊपर उठाकर ट्रक निकालने के दौरान हुए शार्ट सर्किट से ट्रक में भरे तेंदू पत्ता में आग गई। ड्राइवर व आसपास मौजूद लोगों ने आग बुझाने का किया प्रयास, लेकिन तेंदू पत्ता में आग की लपट काफी तेजी से फैली और पूरे ट्रक में आग फैल गई।

मौके पर मौजूद लोगों ने डायल 112 को फोन कर घटना की सूचना दी। कटघोरा पुलिस ने नगर पालिका परिषद के दमकल वाहन को सूचना देकर गांव भेजा। दमकल वाहन ने मौके पर पहुंच कर ट्रक में लगी आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक ट्रक जलकर खाक हो चुका था।मुख्यमार्ग में ट्रक में आग लगने से सड़क के दोनों ओर जाम लग गया। कटघोरा पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related Posts

Leave a Comment