रायगढ़। शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी स्मृति वार्ड विजेता कप का फाइनल मैच 12 मार्च रविवार को खेला गया। जिसमें वार्ड नंबर 28 की टीम विजेता रही और वार्ड नंबर 34 की टीम ने विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए कुछ रनों के अंतराल से हार कर उप विजेता बनी। समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी के पिता श्री सुभाष त्रिपाठी, वरिष्ठ पत्रकार श्री हरे राम तिवारी , पत्रकार विवेक सांवरिया, चक्रधर नगर थाना प्रभारी नंद कुमार पैंकरा समेत क्षेत्र के अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
रविवार को सुबह दोनों सेमीफाइनल मैच खेला गया जिसमें पहला मैच वार्ड नंबर 34 और वार्ड नंबर 5 के बीच खेला गया जिसमें वार्ड नंबर 34 के खिलाड़ियों ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 114 रन बनाकर 115 रन का लक्ष्य वार्ड नंबर पांच खिलाड़ियों को दिया जिसके जवाब में उतरी टीम निर्धारित 10 ओवरों में 9 विकेट खोकर 100 रन ही बना सकी। पहले सेमीफाइनल में 17 गेंदों का सामना कर 56 रन बनाने वाले वार्ड नंबर 34 के बल्लेबाज रवि को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया जिसके पश्चात वार्ड नंबर 28 और वार्ड नंबर 28 बी के बीच दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला गया जिसने पहले बल्लेबाजी करते हुए वार्ड नंबर 28 बी के खिलाड़ियों ने 115 रन बनाया और 116 रन का लक्ष्य वार्ड नंबर 28 को दिया गया जवाब में उतरी 28b की टीम ने 8 ओवर में ही मैच जीत लिया दूसरे सेमीफाइनल में 25 रन बनाकर 3 विकेट लेने वाले रियाज को मैन ऑफ द मैच चुना गया दोनों सेमीफाइनल मैच होने के बाद दूसरे पहर में फाइनल मैच प्रारंभ हुआ जिसमें वार्ड नंबर 28 और वार्ड नंबर 34 की टीम ने अपना प्रदर्शन करते हुए मैदान में उपस्थित दर्शकों और अतिथियों का दिल जीत लिया।
टास जीतकर वार्ड नंबर 34 ने वार्ड नंबर 28 को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। बल्लेबाजी करने उतरी वार्ड नंबर 28 की ओर से अंकित ने 30 गेंद में 7 चौका और 6 छक्का की मदद से 79 रन और रियाज 4 चौका 3 छक्का की मदद से 17 गेंद में 39 रन बनाकर टीम का स्कोर 12 ओवर में 175 रन तक पहुंचाया। वार्ड नंबर 34 की ओर से 3 ओवर में 3 विकेट मनीष ने और 2 ओवर में अभिजीत ने 1 विकेट लिया।
इस विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी वार्ड नंबर 34 की शुरुआत काफी शानदार रही। शुरुआत से ही बल्लेबाज लक्ष्मी, अभिजीत, सुरेश, रवि ने चौका छक्के लगाते हुए कुल 147 रन बनाकर पारी घोषित कर दिया। जिसके पश्चात विजेता टीम को 51 हजार रुपए नगद और शील्ड तथा उपविजेता टीम को 25 हजार रुपए नगद तथा शील्ड से पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा बेस्ट बैट्समैन वार्ड नंबर 41 के रवि , बेस्ट फिल्डर वार्ड नंबर 35 के अमित कुंवर, बेस्ट कैच वार्ड नंबर 34 के गोलू , बेस्ट गेंदबाज वार्ड नंबर 34 के रवि रात्रे और बेस्ट दर्शक नरेश कुमार साहू को दिया गया।
खेल और संगीत से तन मन हो सकता है स्वस्थ : सुभाष
बतौर मुख्य अतिथि समापन समारोह में पहुंचे श्री सुभाष त्रिपाठी जी ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि मनुष्य को अपना तन मन स्वस्थ रखने के लिए खेल और संगीत ही एक माध्यम है इसलिए सभी लोगों को खेल से जुड़कर रहना चाहिए खेल में हार और जीत दोनों होती है इससे खिलाड़ियों को निराश नहीं होना चाहिए उद्बोधन के इसी क्रम में वरिष्ठ पत्रकार श्री हरे राम तिवारी ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि जीवन में खेल का बहुत महत्व है हार जीत से ऊंचा उठकर खेल मैदान से जुड़े रहने पर व्यक्ति की ज्ञानेंद्रियां तेज होती हैं और पूरी उम्र खिलाड़ी स्वस्थ रहता है। खेल से जुड़े व्यक्ति के शरीर में शिथिलता नहीं आती है। जिससे वह उम्र के अंतिम पड़ाव तक किसी पर आश्रित नहीं होता है। इस लिए सभी को खेल और मैदान से जुड़कर रहना आवश्यक है।
आयोजन की सफलता में इनका रहा विशेष सहयोग
शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी स्मृति वार्ड विजेता कप क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन को सफल बनाने में नगर निगम क्षेत्र के सभी पार्षदगण का विशेष सहयोग मिला। जिन्होंने अपने वार्ड टीम के साथ मैदान पहुंचकर आयोजन को निर्विवाद संपन्न कराया। इसके साथ ही संस्कार स्कूल के संचालक और जिला क्रिकेट संघ के सचिव श्री रामचंद्र शर्मा जी द्वारा आयोजन समिति को मार्गदर्शन देने के साथ-साथ पहले मैच से फाइनल मैच तक के सभी मैन ऑफ दी मैच का मोमेंटो देकर सहयोग प्रदान किया। सहयोग के इस क्रम में एनआर ग्रुप के संजय अग्रवाल , द हाइड ऑफ कैफे संचालक सानू बेरीवाल, संजीवनी नर्सिंग होम , सुशील रामदास अग्रवाल , गौतम अग्रवाल भाजपा नेता , श्री बालाजी मेट्रो हॉस्पिटल , श्री जयकिशन बोरवेल्स संचालक विनोद पटेल , कोलता समाज अध्यक्ष विलिस गुप्ता , सोनू चावला , श्री श्याम प्रापर्टी करन चौधरी, सिविल कांट्रेक्टर सजन गुप्ता , धनवंतरी हेल्थ क्लिनिक इतवारी बाजार, एमएसपी प्लांट , चौधरी इंटरप्राइजेज जिंदल , जेएसपीएल पतरापाली , संतोष यादव पंजरी प्लांट , सुजीत विश्वास और पंजरी प्लांट युवा संघ के सभी सदस्यों का भरपूर सहयोग मिला। जिस कारण यह आयोजन सफल हो सका। जिसके लिए समिति सभी का आभार व्यक्त करती है।