छत्तीसगढ़ में शिक्षा के गिरते स्तर पर ओपी ने चिंता जताई, शिक्षा के अभाव अगली पीढ़ी की दशा दिशा प्रभावित होगी

by Kakajee News

रायगढ़:-पिछले साढ़े 4 सालों में शिक्षा के गिरते हुए स्तर ने छत्तीसगढ़ प्रदेश को देश में 34 वें स्थान पर ला दिया है। छत्तीसगढ़ में शिक्षा के गिरते स्तर पर प्रदेश भाजपा महामंत्री ओपी बेहद चितित है। ओपी चौधरी ने एक प्रादेशिक अखबार के सर्वे रिपोर्ट के हवाले से कहा बच्चों के हाथो से कलम छीनकर सरकार सिर्फ नशे और अपराध को बढ़ावा दे रही है। यह स्थिति चिंताजनक है।भाजपा नेता ने बताया
अखबार के महा सर्वे के अनुसार पूरे प्रदेश में कहीं जर्जर भवनों की वजह से खुले आसमान में कक्षाएं लग रही है तो कहीं एक ही शिक्षक के भरोसे पूरे स्कूल का संचालन कर रहा है।

 

प्रदेश में शिक्षा का सुधार बड़ा मुद्दा है। बहुत से स्कूल ऐसे है।जहां शिक्षक की कमी बनी हुई है।भाजपा नेता ओपी चौधरी ने कहा मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वर्तमान में प्रदेश में शिक्षकों के 56,232 पद रिक्त हैं इसमें मिडिल स्कूल में 19,619 हाई स्कूल में 2515 और हायर सेकेंडरी में 6948 शिक्षकों की कमी है।सबसे ज्यादा कमी बायो मैथ फिजिक्स जैसे विषयों के शिक्षकों की है जो पूरी नहीं हो पा रही है।

 

ओपी ने यह भी बताया नक्सल क्षेत्रो में व्यक्तिगत प्रयासों से शिक्षा के आलोक के जरिए अज्ञानता के गहन अंधकार को दूर करने में सफलता पाई। उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में सुधारो को प्राथमिकता देने की आवश्यकता भी जताई

Related Posts