जंगल में पानी के टंकी में मिला युवक का शव, पुलिस ने पास से जहरीला पदार्थ किया बरामद, हत्या की आशंका

by Kakajee News

कुंजपुरा के जंगल में टयूबवेल में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी ली और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने मौके से मृतक की बाइक और मोबाइल फोन, जहरीला पदार्थ बरामद किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। उधर, परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जमाई है।

घटना शुक्रवार सुबह करीब आठ बजे की है। कुंजपुरा के जंगल में बनी ट्यूबवेल में लोगों ने युवक के शव को पड़े हुए देखा और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी ली और शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराई। शव की शिनाख्त कुंजपुरा थाना क्षेत्र के सरफाबाद निवासी 35 वर्षीय योगेश के रूप में हुई। जो कि रसूलपुर -मोहद्दीनपुर रोड पर राइस मिल में मुनीम था। परिजनों ने पुलिस को बताया कि वह रोजाना बाइक से नौकरी करने के लिए जाता था।

युवक रात करीब राइस मिल से घर के लिए निकला था, लेकिन वह घर नहीं पहुंचा। परिजनों ने युवक की काफी तलाश की, मगर युवक के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी। शुक्रवार सुबह लोगों ने युवक के शव को रामकलां के खेत पर बनी होद में पड़े हुए देखा। मौके पर युवक की बाइक खड़ी हुई थी। पुलिस ने बाइ को कब्जे में लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मौके से कुछ जहरीला पदार्थ भी मिला है और खून के छीटें भी मिले है। पुलिस को अंदेशा है कि युवक की हत्या की गई है, मगर पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। युवक की हत्या कैसे हुई है।

वीरवार रात को जब युवक घर पर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसके फोन पर कॉल किया था, मगर युवक कॉल रिसीव नहीं कर सका। परिजनों को युवक के साथ अनहोनी का शक हुआ। मौके से पुलिस ने युवक का फोन बरामद किया है। पुलिस मोबाइल से कॉल डिटेल्स मामले की गुत्थी सुलझाने में जुटी है।

कुंजपुरा थाना प्रभारी दर्शन सिंह का कहना है कि संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव जंगल में मिला। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।

Related Posts