Watch Video बढ़ती हुई गर्मी से इंसान ही नहीं बल्कि जंगली हाथी भी हो रहे परेशान, तालाब में मस्ती करते दिखा गजराजों का यह दल, वन विभाग कर रहा निगरानी….पढ़िये पूरी खबर

by Kakajee News

पेंड्रा। पिछले कुछ दिनों में सुरज की तेज तपिश ने जहां आम लोगों को हैरान परेशान कर रखा है। गर्मी से परेशान लोग राहत पाने कई तरह के उपाय निकाल रहे हैं। लगातार बढ़ती और झुलसा देने वाली गर्मी से अब जंगली हाथी भी परेशान हो चुके हैं और अपने दल के साथ पानी मे नहाते हुए दिखे।

मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ के मरवाही के घुसरिया तालाब में मंगलवार की सुबह 5 जंगली हाथी इस बढ़ती हुई गर्मी से राहत पाने अपने दल के साथ दिखाई दिए। जंगली हाथियों को एक साथ दल के साथ पानी मे मस्ती करते हुए देखकर वहां मौजूद कई लोगो ने इस मनमोहक दृश्य का वीडियो भी बनाया है। काकाजीडॉटकॉम को मिली जानकारी के अनुसार इस क्षेत्र में तकरीबन 20 दिनों से जंगली हाथियों का यह दल विचरण कर रहा है। वन विभाग जंगली हाथियों के द्वारा इस क्षेत्र में जन हानि की घटना न हो उसके लिए गांव- गांव में मुनादी कराकर लोगों को जंगली हाथी से दूरी बनाए रखने की बात कह रहा है। साथ ही साथ जंगली हाथियों के हर मूवमेंट पर वन विभाग नज़र जमाये हुए है।

देखें वीडियो….

 

Related Posts