याशी जैन ने माउंट एवरेस्ट क्लाइम्ब कर पूरे प्रदेश में रायगढ का नाम रोशन किया है। उनकी इस उपलब्धि से न केवल उनका परिवार बल्कि पूरा रायगढ़ गौरवांवित हुआ है।लक्ष्य प्राप्ति के बाद रायगढ़ पहुँची पर्वतारोही याशी जैन का विभिन्न संगठनों द्वारा सम्मान किया जा रहा है इसी शृंखला में बुधवार को बैंक के सेवानिवृत्त अधिकारी कर्मचारियों ने याशी जैन का सम्मान किया।इस मौके पर रिटायर्ड बैंक कर्मी तरुण कांति घोष ने कहा कि याशी जैन को सम्मानित कर हम खुद को गौरवांवित महसूस कर रहे है।
शहर की बेटी की इस उपलब्धि से रायगढ़ की पहचान देश व दुनिया तक है। पर्वतारोही याशी का मानना है कि माउंट एवरेस्ट फतह कर उन्होंने जो कामयाबी हासिल की है वह कामयाबी केवल उनकी नहीं बल्कि पूरे रायगढ वासियों की है। अपनी कामयाबी का श्रेय उन्होंने जिले की जनता को दिया उनका मानना है कि सभी के सहयोग और योगदान के बगैर इस उपलब्धि को हासिल किया जाना नामुमकिन था।
जैसा कि आप सभी जानते है अभी हाल ही मे याशी ने माऊंट एवरेस्ट और माऊंट लोत्से फतह किया है और दोनो पर्वतो को सिर्फ 26 घंटे मे फतह करने वाली सबसे कम उम्र की भारतीय महिला का ख़िलाब रायगढ़ की इस बिटिआ ने अपने नाम किआ है।