सारंगढ़। छत्तीसगढ़ के नवगठित सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के भटगांव में रहने वाले एक व्यापारी के घर में पुलिस को जांच के दौरान 2 करोड़ से भी अधिक नगद नोट मिले हैं, जबकि दो दिन पहले इसी व्यापारी ने पुलिस के पास यह रिपोर्ट लिखाई थी कि उनके घर में अज्ञात चोरों ने 15 लाख रूपये नगद तथा 5 लाख के गहने चोरी कर लिये हैं और जब इस रिपोर्ट के आधार पर पुलिस वहां पहुंची तब घर के एक कमरे में पलंग के नीचे नोटो से भरे बैग मिले जिसमें 2 सौ व 5 सौ तथा 100 के नोटों के बंडल मिले। जांच के दौरान मिले नोटो से भरे बैग के मामले में व्यापारी कोई जवाब नही दे पा रहा है। मजे की बात यह है कि जांच में डाॅग स्वायड ने सूंघते हुए पलंग के नीचे इस करोड़ो की रकम को खोज निकाला।
क्या है चोरी का यह पूरा मामला
सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में आने वाले भटगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक 3 में अज्ञात चोरों ने एक व्यापारी के नामदेव परिवार के घर से दो दिन पहले लगभग 15 लाख नगदी समेत पांच लाख के सोने चांदी के जेवरात चोरी करने का मामला सामने आया था। पीड़ित सोहित नामदेव के घर में हुई इस चोरी की घटना में पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच के लिये डाॅग स्वायड की एक टीम कल शाम रवाना की थी। साथ में एक पुलिस टीम भी मौजूद थी। जब जांच शुरू हुई तब अलग-अलग कमरों में पुलिस ने चोरी के सुराग ढूंढना शुरू किये तब डाॅग स्वायड सूंघते हुए व्यापारी के उस कमरे में पहुंच गया जहां पलंग के नीचे नोटो से भरे दो बैग रखे हुए थे। इन नोटों के बैग के मामले में प्रारंभिक पूछताछ के दौरान व्यापारी कोई जवाब नही दे पाया तो पुलिस ने पूरी नगदी को जब्त कर लिया है। जब्त की गई रकम लगभग 2 करोड़ 76 लाख 4 सौ रूपये है। हालांकि नामदेव परिवार के घर में हुई चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हुई है उन सभी सीसीटीवी फुटेज को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।
क्या कहते हैं पुलिस के आला अधिकारी
इस पूरे मामले में भटगांव एसडीओपी संजय तिवारी ने बताया कि दो दिन पहले सोहित नामदेव के घर में अज्ञात चोरों ने बडी चोरी को अंजाम दिया था। भटगांव थाने में चोरी की गई 15 लाख की रकम तथा 5 लाख के गहने संबंधी मामला दर्ज करके जब जांच के लिये पुलिस टीम सोहित के घर भेजी गई तब जांच के दौरान उक्त व्यापारी सोहित नामदेव के एक कमरे में पलंग के नीचे नोटो से भरे दो बैग मिले हैं, जो पूरी रकम 5 सौ, 2 सौ तथा 100 के नोटों के बंडल में है और वह 2 करोड़ 76 लाख 400 रूपये की रकम को जब्त कर लिया गया है और आगे पूछताछ करके पूरे मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि इतनी बड़ी रकम सोहित नामदेव के घर में कैसे रखी गई थी और वह किसकी है इसकी पूछताछ भी की जा रही है।
मामला इनकम टैक्स विभाग के पास भी जा सकता है
इस पूरे मामले में भटगांव पुलिस जांच में जुटी हुई है बताया जा रहा है कि व्यापारी के घर में करोडो रूपये की नगदी रकम छुपाकर रखे जाने के पीछे कालाधन हो सकता है जिसकी जांच में पुलिस ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश के साथ-साथ इनकम टैक्स के अधिकारियों की मदद ले रहे हैं।
