खरसिया से रायगढ़ के बीच सिटी बस सेवा प्रारंभ करने की उठी मांग, सरकारी कर्मचारियों ,व्यापारियों सहित विद्यार्थियों को मिलेगा सुविधा का लाभ, कबाड़ में तब्दील हो रही है पुरानी सिटी बस-ट्रेनों के टाइमिंग से हो रही असुविधा, सामाजिक कार्यकर्ता-आरती वैष्णव ने रायगढ़ जिला कलेक्टर से की मांग

by Kakajee News

खरसिया. खरसिया से रायगढ़ के बीच सिटी बस सेवा प्रारंभ करने की मांग उठने लगी है। खरसिया से रायगढ़ जिला मुख्यालय प्रतिदिन हजारों की संख्या में कर्मचारियों, विद्यार्थियों, व्यापारियों सहित अधिवक्ताओं एवं पक्षकारों का आना जाना लगा रहता है।

वर्तमान में रायगढ़ जाने के लिए सुबह 9 बजे टिटलागढ़ पैसेंजर ट्रेन मात्र कार्यालय समय मे है। जिस कारण सुबह पाली में स्कूल,कालेज, न्यायालय पहुंचने में नागरिको को भारी असुविधा का सामना करना पढ़ता है।

 

पूर्व में सिटी बस सेवा प्रारंभ की गई थी जो कि कोरोना काल के समय से बंद पड़ी है। जिससे आम नागरिकों को होने वाली असुविधा को देखते हुए तत्काल सिटी बस सेवा खरसिया से रायगढ़ के मध्य प्रारम्भ करने की मांग सामाजिक कार्यकर्ता एवं पत्रकार आरती वैष्णव के द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से की गई है।

Related Posts