50 बटालियन CRPF के द्वारा मेडिकल कैंप का आयोजन कर ग्रामीणों का इलाज किया गया।

by Kakajee News

 

डब्बाकोंण्टा कैम्प मे 50 बटालियन CRPF के द्वारा मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। उक्त मेडिकल कैंप का आयोजन N. P. सिहं (P.M.G.), कमांडेंट, 50 बटालियन CRPF के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशानुसार किया गया जिसमें पामुला किशोर, द्वितीय कमान अधिकारी, डॉ० नितेश कुमार, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी एवं श्री एम०बी०प्रताप सिंह, सहा०कमां० सम्मिलित हुए। उक्त मेडिकल कैंप के अन्तर्गत एंटापाड पेंटापाड और डब्बाकोंण्टा गांव के नागरिकों के बीमारियों के रोकथाम व सावधानी बरतने हेतु ग्रामीणों को जागृत किया गया साथ ही साथ मेडिकल कैम्प लगाकर नागरिकों के स्वास्थ चेक कर आम बीमारियों जैसे सर्दी, खांसी, बुखार, उच्च रक्तचाप, बदन दर्द, जोंडों का दर्द, पुराना घाव / जख्म, गले मे खरास, मलेरिया आदि का उपचार कर आवश्यक दवाईयों को वितरण किया गया है।

इस अवसर पर 50 बटालियन CRPF के अधिनस्थ अधिकारी तथा जवान भी उपस्थित थे। उक्त मेडिकल कैंप में एंटापाड, पेंटापाड और डब्बाकोंण्टा के सभी ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जिससे स्पष्ट होता है कि इस इलाके में ग्रामीणों मे सरकार व सुरक्षा बलों के प्रति विश्वास बढ रहा है। 50 बटालियन CRPF द्वारा विकास संम्बधी किये गये कार्यों से सभी ग्रामीणों में आशा की नई किरण जागृत हुई है।

Related Posts