रायगढ़-ग्रामीण क्षेत्रों में शासन की योजनाओं के प्रचार प्रसार की अहम जिम्मेदारी मितानिन माताए बहनों के द्वारा निर्वहन किया जाता है।मितानिन शब्द से ही प्रेम झलकता है।उक्त बाते विधायक प्रकाश नायक द्वारा पुसौर विकासखंड के बाजार चौक स्थित मंगल भवन में आयोजित स्वस्थ पंचायत एवम जनसंवाद सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में कही गई।वही उन्होंने केंद्र की भाजपा मोदी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री के पूर्व बहुत हुई महंगाई की मार का जुमला दिया था।माता बहनों ने महंगाई कम होने के विश्वास के साथ वोट दिया था।परंतु केंद्र की भाजपा शासन में महंगाई आसमान छू रही है।जिसकी पूर्णतया जिम्मेदार केंद्र की भाजपा सरकार है।कांग्रेस शासन में जिस रसोई गैस के लिए 4 सौ रुपए देना पड़ता था।वही अब ग्रहणी माता बहनों को 12 सौ रुपए में सिलेंडर उपलब्ध हो रहा है।वही विधायक द्वारा प्रदेश की कांग्रेस सरकार की योजनाओं को आम जन तक पहुंचाते हुए केंद्र द्वारा बेतहाशा बढ़ोतरी किए जा रहे महंगाई की जानकारी देने अपील की गई।
दीप प्रज्वलन, नाटय प्रस्तुति के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ
गौरतलब हो कि आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्रपट पर अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।जिसके पश्चात कार्यक्रम आयोजको द्वारा अतिथियों या स्वागत सत्कार कर बहुत ही सारगर्भित दिव्यांगजनो पर आधारित नाटिका की प्रस्तुति मितानिन बहनों द्वारा दी गई।वही कार्यक्रम में मितानिन बहनों द्वारा सेवाभाव के क्षेत्र के लोगो के लिए किए गए कार्यों के साथ ही उनकी उपलब्धियां बताई गई।
इनकी रही उपस्थिति
आयोजित कार्यक्रम में विधायक प्रकाश नायक के साथ उपस्थित जनप्रतिनिधियों में प्रमुख रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष निराकार पटेल,किशोर कसेर,श्रीमती गोपिका गुप्ता,रितेश थवाईत, रत्थु चौहान ,प्रमोद गुप्ता सहित अन्य गणमान्य नागरिकों एवम सैकडो की संख्या में मितानिन बहनों की उपस्थिति रही।