बसना। बीती रात अपने साथियों के साथ खेत में मछली पकड़ने के दौरान जंगली हाथियो की चपेट में आने से एक ग्रामीण की मौत हो गई वहीं तीन अन्य लोगों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचा ली। मामला बसना वनपरिक्षेत्र का है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बसना वन परिक्षेत्र के ग्राम खुरदरहा में बीती रात रामलाल 62 साल अपने तीन अन्य साथियों के साथ खेत के मेड में मछली पकड़ रहा था। इसी दौरान इस जगह से 23 जंगली हाथियों का दल यहां पहंुचा। अचानक जंगली हाथियों के दल को देखकर ग्रामीण जहां तहां भागना शुरू कर दिये इस भगदड में तीन लोग जंगली हाथियों के चंगुल से भागने में कामयाब हो गए परंतु रामलाल जंगली हाथियों की चपेट में आ गया। जिसके बाद जंगली हाथियों ने पैरों से कुचलकर रामलाल के मौत के घाट उतार दिया। हाथियों से अपनी जान बचाकर गांव पहुंचे लोगों ने इस घटना की जानकारी गांव में दी जिसके बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और वन विभाग को इस घटना से अवगत कराया गया।
घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मृतक के परिजनों को तत्कालीक सहायता राशि के रूप में 25 हजार रूपये दे दिया है वहीं पुलिस मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भिजवा दिया गया है।
वन विभाग के मुताबिक बसना क्षेत्र में बीते महीना भर से अधिक समय से 23 जंगली हाथियों का दल विचरण कर रहा है। वन विभाग गांव-गांव जाकर मुनादी कराकर गांव के ग्रामीणों से जंगली हाथियों से बारे में अवगत कराते हुए जंगली हाथी दिखने पर दूरी बनाये रखनी अपील भी कर रहा है ताकि उनके क्षेत्र में जनहानि की घटना घटित न हो।
