दो दिन से लापता महिला की गांव के नाले में मिली संदिग्ध लाश, हत्या की आशंका, पुलिस मामले की जांच में जुटी…पढ़िये पूरी खबर

by Kakajee News

सरगुजा । रविवार की सुबह दो दिन से लापता महिला की नाले में तैरती लाश मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। नाले में महिला की लाश मिलने की जानकारी लगते ही लोगों की भारी भीड़ मौके पर जुटना शुरू हो गई। गांव के ग्रामीणों के अनुसार प्रथमदृष्टया यह पूरा मामला हत्या से जुड़ा हुआ प्रतीत हो रहा है।

इस संबंध में मिली जानकारी बक अनुसार सरगुजा जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र ग्राम कटिंदा तराईडांड गांव की एक महिला केंदली बाई 7 सितंबर से घर से अचानक लापता हो गई थी। परिजनों के द्वारा लगातार महिला की खोजबीन की जा रही थी। इसी बीच रविवार की सुबह गांव के ही एक नाले में ग्रामीणों ने महिला की लाश मिलने की जानकारी उसके परिजनों को दी।

घटना की सूचना की बाद मौके पर पहुंची लखनपुर थाना क्षेत्र की पुलिस टीम ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए पूरे मामले को जांच में ले लिया है। इस संबंध में पुलिस के अनुसार महिला के मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही संभव हो पायेगा, पुलिस अभी मृतका के परिजनों से पूछताछ कर रही है।

Related Posts