रायगढ़। मंगलवार की शाम रायगढ़ शहर के केलो नदी में बहे कार को गोताखोरों की टीम ने 12 घंटे की मशक्कत के बाद आखिरकार ढूंढ़ निकाला है। कार के अंदर एक शव भी बरामद हुआ जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए, कार से कूदकर जान बचाने वाली महिला की पतासाजी की जा रही है।
रायगढ़ जिले में पिछले तीन दिनों से रूक-रूककर हो रही तेज बारिश के चलते केलो नदी भी उफान पर है और चक्रपथ में पानी भर गया है। मंगलवार की शाम करीब 7 बजे कार में सवार एक दंपत्ति पानी से भरे चक्रपथ-मरीन ड्राईव रोड को पार करते समय बाढ के पानी में फंस गया और देखते ही देखते कार पानी में फंसकर बहने लगी। इस दौरान कार के पीछे बैठी एक महिला ने छलांग लगाकर अपनी जान बचाई, जबकि कार में सवार अन्य लोग कार में ही फंसे हुए थे और कार में पानी भर जाने से वह नदी में ही पूरी तरह से डूब गई थी।
इस घटना के बाद एसडीआरएफ, नगर सेना, चक्रधर नगर पुलिस के अलावा शहर के सामाजिक संस्था के लोग रात भर रेस्क्यू ऑपरेशन के जरिये कार की पतासाजी में जुटे हुए थे। इसी बीच बुधवार की सुबह केलो नदी का जलस्तर कम होते ही सुबह 8 बजे के करीब नदी में डूबा कार क्रमांक सी जी 13 ए डब्ल्यू 2527 मिला। उक्त कार में एक शव भी बरामद हुआ है जिसकी पहचान शहर के कलर पल्स संचालक नटवर अग्रवाल के रूप में कई गई है।
चक्रधर नगर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए कार से कूदकर जान बचाने वाली महिला की पतासाजी की जा रही है। ताकि इस घटना के संबंध में और अधिक जानकारी मिल सके।