Raigarh News:- रायगढ़। विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में चुनाव लड़ रहे रायगढ़ जिले की वीआईपी सीट खरसिया के साथ-साथ आदिवासी बाहुल्य धरमजयगढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांगे्रस प्रत्याशियों ने आज अपना-अपना नामांकन पत्र पूरी सादगी के साथ दाखिल किया। धरमजयगढ़ क्षेत्र से तीसरी बार चुनावी मैदान में उतरे आदिवासी नेता व आदिवासी विकास एवं सरगुजा विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लालजीत राठिया ने समाज के शुभ मुहूर्त को देखते हुए नामांकन भरा वहीं खरसिया विधानसभा क्षेत्र से तीसरी बार चुनावी मैदान में उतरे छत्तीसगढ़ के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल ने अपनी मां द्वारा निकाले गए मुहूर्त पर नामांकन दाखिल किया।
Raigarh News:- नामांकन दाखिल करने के बाद इन नेताओं से भूपेश बघेल सरकार द्वारा पांच सालों में किये गए कार्यो के साथ-साथ उनकी योजनाओं को पर जनता का समर्थन मिलने की बात कही। साथ ही साथ दोनों नेताओं ने किसानों के कर्ज माफी की घोषणा के अलावा प्रदेश में 1 लाख से भी अधिक मकान बनाकर देने की घोषणा को जनता के लिये बड़ी सौगात बताया। बातचीत के दौरान धरमजयगढ़ विधायक ने कहा कि हम भारत के रीति रवाना परंपरा के अनुसार चलते हैं। देवी देवताओं को मानते हैं और इसी के अनुरूप शुभ मुहूर्त निकला इसलिये आज नामांकन भरा गया है कल हमारे प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल आयेंगे। उनके नेतृत्व में पुनः नामांकन दाखिल किया जाएगा। उसके बाद एक सभा होगी उसमें सभी लोग शामिल होंगे। प्रदेश की सरकार के कार्यो को लेकर वे जनता के बीच जाएंगे और पुन एक बार फिर किसानों को सौगात देने वाले भूपेश सरकार को दोबारा सत्ता में लायेंगे। मर्जा माफी संबंध में उन्होंने कहा कि प्रदेश के भूपेश सरकार हर वर्ग के लिये काम किया है।
Raigarh News:- किसान हमारी ऋण की हड्डी है, जो हम तक अनाज पहुंचाते हैं। जिससे हम और हमारा देश आत्मनिर्भर हो रहा है। खस्ताहाल सड़क के संबंध में धरमजयगढ़ विधायक ने कहा कि पिछली बार हम विपक्ष में थे। हमारे द्वारा चक्काजाम किया आंदोलन किया लेकिन इसके बावजूद बीजेपी की सरकार ने राशि स्वीकृत नही की। जब हमारी सरकार आई तो सरकार ने एक सडक के लिये 2 सौ करोड़ से अधिक की राशि स्वीकृत हो गई है। शहर से लेकर गांव को जोड़ने वाली सभी सड़कें बन रही है पुल पुलियों को निर्माण तेजी के साथ हो रहा है। जर्जर स्कूल भवनों में निर्माण कार्य हो रहा है। इसके अलावा अन्य कार्यो को कांगे्रस सरकार कर रही है।
Raigarh News:- खेल एवं युवा कल्याण मंत्री एवं खरसिया विधानसभा सीट से तीसरी बार चुनावी मैदान में उतरे उमेश पटेल का कहना है कि आज मेरी मां ने कहा था कि आज नामांकन भरना है और हर चुनाव में मै उनके कहने पर नामांकन भरता हूं। इस बार भी उन्होंने कहा कि आज ही नामांकन भरना है। मुख्यमंत्री जी कल रहा है जिससे हम सभी का उत्साह बढ़ेगा। मंत्री उमेश पटेल ने कर्ज माफी के संबंध में कहा कि मुख्यमंत्री जी ने तीन चार वादे किये हैं उसमें सबसे बड़ा घोषणा मेरे हिसाब से साढ़े 17 लाख लोगों को आवास की सुविधा दी जाएगी।
Raigarh News:- अगर केन्द्र सरकार इनमें मदद नही करती है तो राज्य सरकार अकेले ही इस कार्य को करेगी जिसे मुख्यमंत्री ने कहा है। खरसिया में भाजपा के द्वारा प्रत्याशी बदले जाने के संबंध में उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक मजबूत पार्टी है। प्रदेश में तीन बार से लगातार सरकार में रही है और इस बार उन्हें विपक्ष की भूमिका मिली है। भाजपा की हर चुनौती का हम डट कर सामना करने को तैयार हैं।