Desk News: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान चल रहा है। पहले चरण के तहत 20 सीटों पर मतदान हो रहा है। इन 20 सीटों में कई दिग्गजों का भविष्य दांव पर है। सुबह 11 बजे तक छत्तीसगढ़ में 22.97 फीसदी मतदान हो गया है। कबीरधाम जिले की पंडरिया विधानसभा सीट पर 11 बजे तक 21 प्रतिशत और कवर्धा 23 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके अलावा केशकाल विधानसभा सीट पर 27.63 फीसदी और कोण्डागांव विधानसभा सीट पर 32.5 फीसदी वोटिंग हो गई है।
जानकारी मिली है कि सुकमा के कोंटा थाना क्षेत्र के बंडा इलाके में पुलिस और नक्सलियों के बीच गोलीबारी हुई है। दूरमा और सिंगाराम के जंगल में नक्सलियों ने बीजीएल दागे। नक्सली मतदाताओं को रोकने का प्रयास कर रहे थे। भारी संख्या में सीआरपीएफ और डीआरजी की टीम मौके पर तैनात है। कोई हताहत नहीं है।
छत्तीसगढ़ के सुकमा में बांदा मतदान केंद्र से करीब दो किलोमीटर दूर बाहरी घेरे में तैनात डीआरजी जवानों पर नक्सलियों ने फायरिंग कर दी। सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की। सुकमा पुलिस ने बताया कि 10 मिनट बाद नक्सलियों की ओर से गोलीबारी बंद हो गई। सभी जवान सुरक्षित हैं और मतदान जारी है।
183
