मुख्यमंत्री भुपेश बघेल की गृहलक्ष्मी योजना व रायगढ को संभाग बनाने की योजना पर कांग्रेसजनों ने मनाया जश्न

by Kakajee News

रायगढ। आज जिला कांग्रेस भवन में सुबह 11 बजे जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने प्रदेश के प्रवक़्ता आर पी सिंह जी एवम युवा कांग्रेस लोकसभा प्रभारी परमजीत सिंह पम्मी की गरिमामयी उपस्थिति में बताया कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय भुपेश बघेल जी द्वारा दिवाली त्योहार पर पर प्रदेश की हर महिलाओं के लिए एक क्रांतिकारी योजना गृहलक्ष्मी योजना की घोषणा कर प्रदेश की सभी महिलाओं पर अपना और भरोसा बढ़ा लिया जिसमे अनिल शुक्ला ने बताया कि कांग्रेस की सरकार बनने पर हर महिलाओं के खाते में प्रति वर्ष अब आएंगे 15000 रुपये सरकार हर वर्ष डालेगी जिससे महिलाओं चेहरों पर खुशियों की मुस्कान देखने को मिली अब हमारी इस योजना का प्रचार हमारे कार्यकर्तागण घर घर जाकर पाम्पलेट व फार्म के माध्यम से कर रहे है जिसे चुनाव के बाद सभी महिलाओं को अपने वार्ड मेंबर या कांग्रेस कार्यालय तक पहुंचाना है।

अनिल शुक्ला ने कहा माननीय भुपेश बघेल ने इससे पूर्व भी राहत भरी घोषणाएं की थी जिससे आम लोगों में उम्मीद जागी है व कांग्रेस पर भरोसा बढ़ा है – जिसमे 474 रुपये में गैस व 200यूनिट बिजली मुफ्त दिए जाने की घोषणा है।

वहीं प्रदेश प्रवक़्ता आर पी सिंह ने रायगढ जिले को संभाग बनाने की घोषणा की जानकारी देते हुए बताया कि संभाग बनाए जाने से रायगढ़ का स्वरूप बहुत बड़ा हो जावेगा आज जहां यहां के लोगों को अपने कामों के लिए बिलासपुर जाना पड़ता था अब उन्हें अपने शहर में ही संभागीय मुख्यालय खुलने पर सभी सुविधाएँ मिल सकेंगी।उनकी इस घोषणा पर द्विए गए बयान के बाद स्टेशन चौंक बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ चौंक पर जबरदस्त आतिशबाजी हुई मिठाइयां बंटी व ढोल नगाडे भी बजे कार्यकर्तागण खुशी से झूमने लगे सभी ने एक दूसरे से गले लगकर खुशियों का इजहार किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेसजन प्रकोष्ठ पदाधिकारीगण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Related Posts