रायगढ़ । रायगढ़ विधानसभा में उल्टी गिनती अब खत्म होने वाली है। इसी बीच स्वतंत्र निर्दलीय प्रत्याशी गोपिका गुप्ता (सिलाई मशीन छाप)अपने सहयोगियों के साथ अपना पूरा समय जनसंपर्क यात्रा में लगा रही है, उनके इस जनसंपर्क यात्रा की अगर हम जमीनी हकीकत देखे तो वाकई में उन्हें रायगढ़ की जनता से समर्थन मिलता नजर आ रहा है,गोपिका गुप्ता दूरदराज़ गावो से लेकर शहरो की गलियों तक चुनाव प्रचार के लिए जा रही हैं,उन्हें क्षेत्र के लोगों द्वारा आशीर्वाद भी मिलता नजर आरहा है ,चुनाव के अंतिम दिन आते तक लगभग रायगढ़ विधानसभा के सभी क्षेत्रों का भ्रमण करने के बाद गोपिका गुप्ता की चुनावी रैली का रूप इतना विकराल हो गया,जिसे देखकर दूसरी पार्टियों के हौसले पस्त होते नजर आ रहे हैं । विकास योजनाओं में दूरदृष्टता रखने वाली स्वतंत्रत प्रत्याशी गोपिका गुप्ता सदैव जनता को न सिर्फ वोट बैंक बल्कि अपना परिवार मानकर काम करती आई है,अपने कार्यक्षेत्र के अलावा और भीविभिन्न क्षेत्र तक हर जरूरी मदद करती आई है, रायगढ़ विधानसभा के लिए उनकी ऐसी ही विभिन्न सोचो का एक विश्वास जनता के बीच देखने को मिल रहा है।
विकास की परिभाषा अगर हम गोपिका गुप्ता की नजरों से देखें तो एक अलग ही आयाम बनते नजर आ रहे हैं,जहां एक तरफ रायगढ़ प्रदूषण की मार झेल रहा है, तो वहीं गोपिका गुप्ता की सोच है,की रायगढ़ को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाना चाहिए,साथ ही सड़कों में हुई गड्डों को भी दुरुस्त करना भी अतिआवश्यक है ,जिससे रायगढ़ के चाल में गति दी जा सकती है, विकास योजनाओ की बात करें तो बुनियादी सबसे जरुरी आवश्यकता शिक्षा होती है ,गोपिका गुप्ता ने रायगढ़ विधानसभा के घर-घर तक शिक्षा पहुंचाने का संकल्प भी लिया है ।उन्हें मिल रहे अपार जन समर्थन से यह साफ होता नजर आ रहा है ,कि 17 तारीख को होने वाला विधानसभा चुनाव किसी भी पार्टी या निर्दलीय प्रत्याशी के लिए आसान नहीं रहेगा।
91
