एतिहासिक मतों से होगी ओपी चौधरी की जीत :- ओमकार तिवारी, रायगढ़ जिले में ओपी सर्वाधिक मतों से जीतने का ओमकार ने किया दावा

by Kakajee News
रायगढ़:-रायगढ़ जिले में ओपी चौधरी रायगढ़ विधान सभा में सर्वाधिक मतों से जीतेंगे । मत गणना के दस दिन पहले यह दावा करते हुए ओमकार तिवारी ने कहा रायगढ़ विधान सभा में कांग्रेस जनता का भरोसा खो चुकी थी लेकिन ओपी की दावेदारी ने आम जनता में उम्मीद जगाई। इस चुनाव की कमान आम जनता के हाथो रही । कांग्रेस ने भाजपा प्रत्याशी का दुष्प्रचार किया। ओपी को बाहरी बताने वाले विधायक प्रकाश नायक यह भूल गए कि आम जनता के दिलो में जिसका स्थान होता है वे कही भी रहे आम जनता ऐसे नेता के हाथो हाथ लेती है। विधायक प्रकाश नायक केवल भूपेश बघेल के भरोसे चुनाव लड़ रहे थे पांच सालों के दौरान उनकी व्यक्तिगत उपलब्धि शून्य रही। जबकि भाजपा प्रत्याशी ओपी चौधरी ने कलेक्टर रहते हुए शिक्षा के क्षेत्र में नालंदा परिसर नामक लाइब्रेरी दंतेवाड़ा में एजुकेशन सिटी, छू लो आसमान, नन्हे परिंदे, जैसी ढेरो ऐसी परियोजनाएं बनाई जिसका लाभ प्रदेश की जनता को मिल रहा है। ओपी चौधरी जब राजनीति में नही थी तब उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में कार्य किया लेकिन प्रकाश नायक पांच साल विधायक रहे लेकिन के आई टी कॉलेज में शिक्षको का वेतन नही दिला पाए। शिक्षको का वेतन नही दिला पाने वाले विधायक पर जनता ने भरोसा नही किया। सड़क बिजली पानी जैसे मूलभूत आवश्यकताओं के लेकर आम जनता में चुनाव बहिष्कार का निर्णय लिया। रायगढ़ विधान सभा में आम जनता का भरोसा टूट चुका था ऐसी विषम परिस्थिति में ओपी चौधरी आम जनता के मध्य उम्मीदों के नायक के रूप में देखे गए । पूरे क्षेत्र में जनता में ओपी को हाथो हाथ लिया है उनकी बड़ी जीत रायगढ़ वासियों के भरोसे और उम्मीद की जीत होगी। युवा भाजपा नेता ओमकार तिवारी ने कहा रायगढ़ नगर निगम पूर्वांचल कोड़ा तराई,पुसौर,सरिया सभी क्षेत्रों में भाजपा को बढ़त मिलेगी। रायगढ़ में भूपेश के भरोसे पर ओपी चौधरी से जनता का विश्वास भारी पड़ा।

Related Posts