रायगढ़। बीसीसीआई के द्वारा निर्देशित अंडर 16 प्लेट ग्रुप टूर्नामेंट का आयोजन के फाइनल मे रायगढ़ ने महासमुंद को 261 से हराकर जीत लिया है। इस जीत से रायगढ़ ने पहली बार अंडर 16 प्लेट ग्रुप प्रतियोगिता को जीतकर इतिहास रच दिया है। जिला क्रिकेट संघ के सचिव रामचन्द्र शर्मा ने बताया कि प्लेट ग्रुप में प्रदेश की 12 टीमों ने हिस्सा लिया। 4 ग्रुप बनाये गए जिसमें प्रत्येक टीम को 2 मैच खेलने का मौका मिला। 2 दिवसीय मैच वाले इस प्रतियोगिता मे प्रारंभिक मैचों मे रायगढ़ ने कोरिया एवं सरगुजा को एकतरफा हराया। सेमीफाइनल मे उसका मुकाबला जशपुर से हुआ। यहां भी एकतरफा जीत हुई।
ऐसा रहा फाइनल
सचिव रामचन्द्र शर्मा ने बताया कि भिलाई के सेक्टर 1 मैदान मे खेले जाने वाले फाइनल मैच मे महासमुंद ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। जिसमें रायगढ़ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अंशुल के 76 रन, अंकित के 46, दैविक के 64 एवं विवेक दुबे के 35 रनों की सहायता से कुल 276 रन बनाए। इसके जवाब में महासमुंद की टीम को मात्र 113 रन मे ऑल आउट कर दिया। महासमुंद के आयुष द्विवेदी ने 37 रन बनाए, जबकि रायगढ़ के विवेक दुबे ने 4, एवं निखिल पटेल ने 2 विकेट लिए। फाइनल मैच 3 दिवसीय रहा। जिसमें दूसरी पारी मे रायगढ़ ने बल्लेबाजी करते हुए 228 रन बनाए इस प्रकार पहली पारी की 163 रन की बढ़त को मिलाकर 392 रनों का लक्ष्य महासमुंद टीम को दिया। रायगढ़ की दूसरी पारी में अंकित बंजारे की शानदार 81 रन, अंशुल के 32, नमन के 28 ऑलराउंडर निखिल पटेल के 49 रन शामिल रहे। अंतिम पारी मे महासमुंद ने खेलते हुए मात्र 131 रन बनाए इस प्रकार रायगढ़ की टीम ने 261 रनों से विजयश्री प्राप्त की।
रायगढ़ की इस ऐतिहासिक जीत पर अध्यक्ष संतोष पाण्डेय सचिव रामचन्द्र शर्मा, किशोर पटनायक, पंकज बोहिदार, संतोष मिश्रा, महेश्वर मिश्रा, जफर उल्लाह सिद्धीकी, वरिष्ठ अम्पायर विशाल सिंघानिया, महेश वर्मा, जिला स्तरीय अम्पायर महेश दधीचि, चंद्रेश यादव, मलय आईच, आदित्य शर्मा, कोषाध्यक्ष आशीष शर्मा, महेन्द्र साव, राजा गोरख, अभिषेक गुप्ता, शानू भयानी, हिमांशु चावड़ा आदि ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए आने वाले मैचों हेतु शुभकामनाएं दी है।
पूरे टूर्नामेंट मे छाए रहे ये खिलाड़ी
प्रतियोगिता के आरंभ से लेकर अंत तक रायगढ़ के अंडर 16 खिलाडिय़ों की धूम मची रही। अलग-अलग मैचों मेे अलग – अलग खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन किया। इसमें मुख्य रूप से अंशुल सिंह ने ऑलराउंड प्रदर्शन कर 236 रन बनाए और 18 विकेट लिए। विवेक दुबे ने शानदार 227 रन बनाए व 16 विकेट लिए, वहीं निखिल पटेल ने जबरदस्त प्रदर्शन कर गेंदबाजी मे 22 विकेट लिए। और 80 रन बनाकर बल्लेबाजी मे भी योगदान दिए। दूसरी ओर अंकित बंजारे ने 2 अर्धशतक के साथ 189 रन, दैविक महामिया ने 1 अर्धशतक के साथ 176 रन, नमन वालेचा ने 162 रन, गेंदबाज अंकित मिश्रा ने 8 विकेट लेकर अपना-अपना महत्वपूर्ण योगदान रायगढ़ की जीत के मार्ग को प्रशस्त बनाने मे दिया। इस ऐतिहासिक जीत से रायगढ़ की टीम अगले वर्ष के लिए एलिट ग्रुप मे प्रवेश कर गई है। इस जीत के चलते चहुंओर जिला क्रिकेट संघ की प्रयासों और प्रबंधन की भूरी-भूरी प्रशंसा जिलेवासी एवं खेलप्रेमी कर रहे हैं।