सारंगढ़ में संपन्न हुआ गुरु बाबा घासीदास का भव्य शोभायात्रा

by Kakajee News

सारंगढ़ बिलाईगढ़। सारंगढ़ अंचल बाबा गुरु घासीदास के जीवन से जुड़ा बहुत महत्वपूर्ण क्षेत्र है। बाबा के अनुयायियों और सतनामी समाज द्वारा बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती पर “झूम झूम ते हा जोगा बनके” गीत के साथ साथ अन्य गीतो पर नाच गान के साथ सारंगढ़ में शोभायात्रा आयोजित किया गया। युवाओं की भीड़ ने बाबा के भक्ति गानों में नृत्य करके अपने भावों को प्रकट किया। इस शोभायात्रा में सारंगढ़ विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े सहित सतनामी समाज के बच्चे, युवा, बुजुर्ग और बाबा गुरु घासीदास जी के श्रद्धालु हुए।

Related Posts