रायगढ़। घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम कसैया के पास सोमवार की सुबह तेज रफ्तार ट्रक ने बाईक सवार दो युवकों को जोरदार ठोकर मार दी। इस दुर्घटना में मौके पर दोनों युवकों की मौत हो गई। उक्त मामला घरघोड़ा थाना क्षेत्र का है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार घरघोड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमाक 01 कसैया डीपा के पास सोमवार की सुबह तकरीबन 10 धरमजयगढ़ की तरफ से आ रहे ट्रक क्रमांक सीजी 22 जी 0632 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए सामने आ रहे बाईक सवार दो युवकों देवाराम चैहान 18 साल एवं करम सिंह 21 साल को जोरदार ठोकर मार दी। ट्रक की ठोकर इतनी जोरदार थी कि मौके पर दोनों युवकों की मौत हो गई। मृतक दोनों ही युवक कसैया डीपापारा के रहने वाले बताये जा रहे हैं और रोजी मजदूरी का काम करते थे।
सड़क दुर्घटना में बाईक सवार दो युवकों की मौत की सूचना मिलते ही घरघोड़ा थाना प्रभारी शरद चन्द्रा दलबल के साथ मौके पर पहुंचते हुए दोनों मृतकों के शवों को अस्पताल भेजते हुए आरोपी वाहन चालक को गिरफ्तार कर दुर्घटनाकारी वाहन को अपने कब्ज में ले लिया है।
153
