कुड़ेकेला – देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के महत्वाकांक्षी योजना विकसित भारत संकल्प यात्रा धरमजयगढ़ ब्लॉक के बेहरामार ग्रामपंचायत पहुंची कार्यक्रम का संचालन छाल भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय गुप्ता महामंत्री लालू ठाकुर, डोल नरायण पटेल के मुख्य आतिथ्य में स्वावत बाजे गाजे के के साथ हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत में मंच पर भारत माता के छायाचित्र पर दीपक प्रज्वलित किया गया तत्पश्चात छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना गा कर कार्यक्रम को प्रारंभ किया गया, अतिथियों के स्वागत में छात्रों के द्वारा स्वागत गीत भी गाया गया, कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों के द्वारा केंद्र सरकार की विभिन्न हितग्राही मूलक योजना जैसे प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना, आयुष्मान कार्ड योजना, आधार कार्ड योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना, व प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी एवं योजना के लाभ के बारे में बताया वहीं स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी प्रदर्शन किया गया जिसमें सुआ नाचा, करमा नाच ने लोगों का मन मोह लिया, वहीँ कार्यक्रम में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया।
