रायगढ़। छत्तीसगढ़ के वित्त एवं आवास मंत्री ओपी चैधरी ने कहा है कि जल्द ही भगवान श्री राम के नैनिहाल शिवरी नारायण को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करेंगे और भूपेश बघेल के कार्यकाल में राम पथ गमन को लेकर पूछे गए सवाल पर माना कि इस योजना में भी बड़े पैमाने में भ्रष्टाचार हुआ है आज भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर रायगढ़ स्थित गांधी गंज में श्रीराम मंदिर जाकर पूजा अर्चना करने के बाद वे पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे। बातचीत के दौरान वित्त मंत्री व रायगढ़ विधायक ओपी चैधरी ने कहा कि पर्यटन की दृष्टि से और भगवान श्री राम के अन्य पक्षों का उजागर करते हुए आगे बढ़ायेंगे। राम पथ गमन के नाम पर हुए भ्रष्टाचार पर भी पूछे गए सवाल पर वित्त मंत्री ओपी चैधरी ने आज के दिन इसमें राजनीति नही करने की बात कहते हुए कहा कि राम पथ गमन को लेकर बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुए हैं। ओपी चैधरी ने कहा कि वे किसी पाॅलिटिकल मंच की तरह नही बोलना चाहता, लेकिन फिर भी बहुत दुख के साथ कहना पड़ता है कि भगवान श्री राम की मूर्तियो व गमन पथ बनाने के नाम पर कई भ्रष्टाचार हुए।
बातचीत के दौरान ओपी चैधरी ने कहा कि हम भ्रष्टाचार से मुक्त करते हुए एक अच्छे प्रशासन के जरिये छत्तीसगढ़ में पर्यटन और अन्य विकास करेंगे। आलोचकों को क्या कहेंगे पूछे गए सवाल पर वित्ती मंत्री ओपी चैधरी ने कहा कि कभी शपथ पत्र दिया करते तो कभी प्रभु राम के अस्तित्व को नकारते हुए। आज अयोध्या जाने से मना करते हैं। फिर कभी मंदिर पहुंच जायेंगे तो इस तरह के ढोंग की राजनीति का अब भारत में कोई स्थान नही है। इस बात को सभी को समझना चाहिए।
पूरे विश्व में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम के दौरान रायगढ़ शहर राम मय हो गया है और शहर के विभिन्न मंदिरों में पूजा अर्चना के साथ-साथ भंडारे का भी आयोजन होनें से भक्तों की भारी भीड भी उमड़ पड़ी। यह पहला अवसर था जब पूरे देश में बच्चे से लेकर बुजुर्ग व महिलाएं व युवा राम मय दिखे।