संभागीय उड़नदस्ता सरगुजा एवं जिला सूरजपुर आबकारी टीम की संयुक्त कार्यवाही में मध्य प्रदेश की 164 पाव शराब के साथ दो आरोपी जेल दाखिल

by Kakajee News

सूरजपुर। आबकारी टीम को आज मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की जिला सूरजपुर के चौकी रेवटी ग्राम गोविंदपुर निवासी अनिल जायसवाल एवं सुरेश जयसवाल अपने घर में मध्य प्रदेश का शराब रखकर बिक्री कर रहे हैं। मुखबीर की सूचना की विश्वसनीयता पर संभागीय उड़नदस्ता संभाग सरगुजा एवं जिला आबकारी टीम सूरजपुर ने टीम बनाकर अनिल जायसवाल एवं सुरेश जयसवाल के घर दबिस दी।
अनिल जायसवाल के घर से मध्यप्रदेश की 61 पाव गोवा एवं 8 पाव मैकडॉवेल नंबर वन तथा सुरेश जयसवाल के घर से मध्यप्रदेश की 95 पाव गोवा व्हिस्की जप्त की गई।। उक्त दोनों आरोपियों को आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) (क) 34 (2) 36 एवं 59 (क) के तहत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेश पर जेल दाखिल किया गया ।
उक्त कार्रवाई सहायक जिला आबकारी अधिकारी अनिल मित्तल एवं रंजीत गुप्ता तथा आबकारी उप निरीक्षक प्रदीप वर्मा के नेतृत्व में की गई तथा हमराह स्टाफ में संभागीय उड़नदस्ता एवं जिला आबकारी सूरजपुर के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।

Related Posts