सीआरपीएफ जवान के सूने मकान में चोरी, नगदी के अलावा लाखों के जेवरात ले भागे चोर

by Kakajee News

कांकेर। सीआरपीएफ के सूने मकान में अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर नगदी और सोने चांदी के जेवरात समेत लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। मामले की रिपोर्ट के बाद पुलिस अब अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी पतासाजी में जुट गई है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सड़कपारा आतुरगांव निवासी आधार सिंह कावडे पिता अर्जुन सिंह कावडे ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वह सीआरपीएफ में आरक्षक के पद पर पदस्थ है। वह 211 बटालियन मेचका सोदुर जिला धमतरी में पदस्थ है। वह छुट्टी मनाने के लिए अपने घर आतुरगांव आया था। छुट्टी के दौरान महाशिवरात्रि का मेला देखने के लिए अपने गृह ग्राम कापसी गया। उसी दौरान अज्ञात चोर ने आतुरगांव के घर को सूना पाकर जवान के घर धावा बोलते हुए अज्ञात चोर औजार से खोलकर घर में घुसकर बेडरूम में रखे आलमारी का ताला, जिसकी चाबी तकिया के नीचे छोड़कर गए थे, उससे खोलकर आलमारी के लॉकर में रखे नगद 50 हजार रूपए जिसे मैं अपने साढू के लड़का की शादी में देने के लिए बैंक से निकालकर रखा था तथा दो नग आधा तोला सोने की अंगूठी, एक जोड़ी सोने का एक तोला झुमका, बच्चे का छोटा सोने का लाकेट, एक जोड़ी चांदी की पायल, आभूषणो की कुल कीमत लगभग 75 हजार रूपए की कुल 1 लाख 25 हजार रूपए को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। अज्ञात चोर ने 7 से 10 मार्च की दरम्यानी रात में ही घर मे रखे उक्त नगदी रकम एंव सोने चांदी के आभूषण को चोरी कर ले गया है।सीआरपीएफ जवान की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 380, 457 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।

Related Posts