Raigarh News: रायगढ़। रायगढ़ जिले में शुक्रवार की सुबह तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार एक ग्रामीण की मौके पर ही मौत हो गई, वही उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया है। मामला छाल थाना क्षेत्र का, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह तकरीबन 9 बजे बाइक सवार दो ग्रामीण बंगरसुता गांव निवासी नंदलाल पुरोहित 45 साल, गजेन्द्र राठिया 55 साल किसी काम के सिलसिले में मुनुन्द गांव जा रहे थे। बाइक सवार दोनों ग्रामीण जब मुनुन्द कुडेकेला के बीच किसी पहुंचे ही थे कि सामने की तरफ से आ रहे ट्रेलर चालक ने तेज एवं लापरवाही पुर्वक वाहन चलाते हुए बाइक सवार दोनों ग्रामीणों को जोरदार ठोकर मार दी। इस दुर्घटना ने घटनास्थल पर ही गजेन्द्र राठिया की मौत हो गई, वहीं उसके साथी नंदलाल पुरोहित को गंभीर चोट लगने की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार जारी है। Raigarh News:
आक्रोशित हुए ग्रामीण
सड़क दुर्घटना में एक ग्रामीण की मौत होने की जानकारी लगते ही देखते ही देखते मौके पर लोगो की भारी भीड़ जुट गई। सड़क दुर्घटना को लेकर लोगों ने भारी आक्रोश देखा जा रहा था। परंतु पुलिस को मामले की जानकारी लगते ही तत्काल मौके पर पहुंच कर आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कराते हुए मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
आरोपी चालक वाहन सहित फरार
इस दुर्घटना के प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीणों ने बताया कि छाल की तरफ से आ रहे एक अज्ञात ट्रेलर चालक ने बाइक सवारो को सामने से जोरदार ठोकर मारते हुए फरार हो गया। जिसके बाद 112 की मदद से घायल को अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया है।
सीसीटीवी कैमरे की ली जा रही मदद
सड़क दुर्घटना में एक ग्रामीण की मौत के बाद आरोपी वाहन चालक के फरार हो जाने के बाद छाल पुलिस मौके पर पहुंच कर सड़क किनारे लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के जरिये आरोपी वाहन चालक की पतासाजी में जुट गई है।