रायगढ़ काकाजी न्यूज डेस्क। रायगढ़ संसदीय क्षेत्र के जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से मात्र सौ मीटर दूरी पर बीते तीन चार दिनों से प्रदेश के मुखिया विष्णुदेव साय के साथ-साथ वित्त मंत्री ओपी चैधरी के बैनर पोस्टर खंबों से लेकर होल्डिंग में लगे हुए हैं जबकि आचार संहिता लागू होनें के बाद इस प्रकार के बैनर पोस्टर हटा दिये गए थे और अभी तक जिला निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय के सामने लगे बैनर पोस्टरों को लेकर उमेश पटेल ने भी निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि उनके संज्ञान में यह बात आई है और जल्द ही इस पूरे मामले में जिला निर्वाचन अधिकारी के पास शिकायत कराई जाएगी। उनका कहना था कि यह आचार सहिता का घोर उल्लंघन है और इस पर जिला निर्वाचन अधिकारी को स्वयं कार्रवाई करनी चाहिए थी।
कल दोपहर कांगे्रस प्रत्याशी डाॅ मेनका देवी सिंह के नामांकन दाखल करने के बाद प्रदेश के पूर्व मंत्री तथा खरसिया विधायक उमेश पटेल ने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिये आज हमने नामांकन भरा है और लोकसभा चुनाव के मद्देनजर हमने जीतना दौरा किये हैं जिससे लगता है अंडर करंट का फायदा हमे मिलेगा।
उमेश पटेल की गारंटी है कि सभी कार्यकर्ता अगर एकजुट होकर मेहनत करें तो यह लोकसभा चुनाव कांगे्रस आसानी से जीत रही है। आचार संहिता के उल्लंघन के बारे में उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत आज हम करेंगे। यहां आचार संहिता का उल्लंघन हो रहा है जिसे आज हमने भी नोटिस किया है। चुनाव आचार सहिता से मेरी गुजारिश है कि जितना भी आचार संहिता का उल्लंघन हो रहा है उसमें शो मोटो लेकर नोटिस दें।
नक्सली मुठभेंड पर भी उमेश पटेल ने दिया बडा बयान
एक साथ 29 नक्सलियों के मारे जाने के संबंध में उन्होंने कहा कि नक्सलियों से मुठभेंड कितना हो रहा है यह अलग चीज है लेकिन नक्सली हमले कितने बढ़े हैं बीते चार महीनें में अगर आप पिछले पांच से इसका तुलना करें तो उससे काफी अधिक बढा है। नक्सली उनमूलन के जो कार्य किया जा रहा है उसे करना चाहिए, मै उसके पक्ष में हूं, अगर वे समाज के मूल धारा से जुडने के लिये तैयार हैं तो उन्हें लेना भी चाहिए। भाजपा के द्वारा नक्सलवाद का सफाया करने के सवाल पर उमेश पटेल ने कहा कि नक्सली घटनाओं में जो पिछले 15 सालों में जो वारदातें हुई है। उसके अलावा अभी चार महीनों में जो हुआ है उसके लिये जो इच्छा शक्ति चाहिए, वो भाजपा के अंदर नही है।