जरा इधर भी ध्यान देने की जरूरत…! लापरवाही पड़ सकती है महंगी, प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रतिदिन उमड़ रही लोगों की भारी भीड़

by Kakajee News

रायगढ़। रायगढ़ सहित पूरे प्रदेश में सूर्य की प्रचंड धूप से लोगों का हाल बेहाल है। रायगढ़ शहर में बढ़ती हुई गर्मी से राहत पाने एक बार फिर से पचधारी में लोगों की भारी भीड़ जुटना शुरू हो चुका है। जिससे इस जगह में छेडछाड मारपीट की घटनाएं भी प्रतिदिन घटित हो रहा है। खासकर रविवार के दिन पचधारी में मेले सा माहौल निर्मित हो जाता है इस दौरान यहां जरा सी लापरवाही में यहां अनहोनी घटना घटित होनें से इंकार नही किया जा सकता।

शहर के गोवर्धनपुर के पास जीवनदायिनी कहे जाने वाली केलो नदी पचधारी में शहरवासी महिला, पुरूष व बच्चे सुबह से लेकर शाम तक बड़ी संख्या में पहुंचकर पानी में नहा कर गर्मी से राहत महसूस कर रहे हैं। यहां आने वाले लोग बताते हैं कि इस भीषण गर्मी में पचधारी में पहुंचकर नहाने से ही उन्हें बढ़ी हुई गर्मी से कुछ हद तक राहत मिलती जरूर है। इस वजह से यहां प्रतिदिन लोगों की भारी भीड़ जुटने लगी है। रायगढ़ शहर के अलावा आसपास गांव के साथ-साथ अन्य जिलों से भी लोग यहां आने लगे हैं।

हर साल होती है घटना
शहर के गोवर्धनपुर के पास स्थित पचधारी एनीकट प्रतिबंधित होनें के बावजूद लोगों की भारी भीड यहां उमडती है साथ ही साथ लापरवाही से इस स्थल पर हर साल किसी न किसी की मौत होती रही है। प्रशासन ने भी इसी बात को लेकर इस स्थल पर नहाने पर प्रतिबंध लगाने का आदेश था। जिसके बाद प्रतिबंध को बोर्ड लगाये जाने के बावजूद हर साल गर्मी के दिनों में शहरवासी इस बोर्ड को नजर अंदाज करते हुए गर्मी से राहत पाने बडी संख्या में इस जगह पहुंचते है।

चोरी की घटनाएं भी बढ़ी
गर्मी के दिनों में गर्मी से राहत पाने शहरवासी के अलावा आसपास के जिलों से भी आए दिन सैकड़ो की संख्या में अपने परिवार समेत शहर के गोवर्धनपुर में स्थित पंचधारी में पहुंचकर गर्मी से निजात पाने पहुंचते हैं, मगर यहां होनें वाली भीड-भाड का फायदा चोरों को हो रहा है जो छोटी बडी चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे है और पकड़े जाने के बाद मारपीट की घटना तक हो जा रही है।

महिलाओं, युवती से होती है छेड़छाड
पंचधारी में महिलाओं और युवतियांे के साथ छेडछाड की घटनाएं भी लगातार बढ़ी है चूंकि पानी में नहाते समय अपने परिवार के साथ गई युवतियां व महिलाओं को मनचले युवक अश्लील दृष्टि से देखते हैं और गंदे कमेटेंस करने से भी बाज नही आते। साथ ही साथ पचधारी के आसपास असामाजिक तत्वों का दल एक साथ बैठकर शराब सेवन करते हुए आसानी से देखा जा सकता है।

Related Posts