174
छत्तीसगढ़ के चर्चित कोयला घोटला मामले में एक बार फिर ईओडब्लू ने एक्शन लिया है। रायपुर के सेंट्रल जेल में बंद निलंबित आईएएस रानू साहू और सौम्या चौरसिया को ईओडब्लू ने कोर्ट में पेश किया है। दोनों को प्रोडक्शन वारंट पर रिमांड में लेने के लिए अतुल श्रीवास्तव की कोर्ट में पेश किया है।
ईओडब्लू ने निलंबित आईएएस रानू साहू और सौम्या चौरसिया को इससे पहले रायपुर के सेन्ट्रल जेल में पहुंचकर पूछताछ की थी। पहले पांच दिन फिर तीन दिन तक पूछताछ की थी। कोयला घोटाला मामले में जेल में बंद निलंबित आईएएस समीर विश्नोई, शिवशंकर नाग और सूर्यकांत तिवारी से पूछताछ कर चुकी है।
