रायगढ़। शासकीय प्राथमिक विद्यालय मिडमिडा विकासखंड पुसौर मे 16 मई से प्रतिदिन संस्था के प्रधान पाठक विजेंद्र चौहान, शिक्षक रिंकी बिशि, धनेश्वर सिदार, मनीषा पटेल के नेतृत्व मे शासन द्वारा आयोजित समर क्लास का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे बच्चों को विभिन्न शैक्षणिक गतिविधि के साथ साथ आर्ट व क्राफ्ट, टीएलएम, नृत्य, गायन, पेंटिंग, अभिनय, रोल प्ले, कला, मनीकंचन केंद्र भ्रमण, अस्पताल भ्रमण, डाकघर भ्रमण,यातायात नियम के साथ साथ वर्षा जल संचयन के बारे मे बच्चों को सिखने समझने का अवसर मिल रहा है।
इस समर कैंप मे विज्ञान के छोटे छोटे प्रयोग भी करवाए जा रहे साथ ही प्रेणना दायक फिल्मे दिखा कर भी छात्रों को सिखने का अवसर प्रदान किया जा रहा है। अनेको प्रकार के गतिविधि से छात्रों के पालक एवं समुदाय काफी प्रभावित हो रहे है साथ ही साथ समर कैंप के लिए जन समुदाय से अपार सहयोग भी मिल रहा है. संस्था के शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष गांव के गणमान्य नागरिक भी इस आयोजन से उत्सुक दिख रहे और बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनायें अर्पित कर रहे है। इस मौक़े पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी दिनेश पटेल ने कहा की समर क्लास बच्चों के लिए सिखने का बेहतर अवसर है। इसमें बच्चे शामिल होकर बेहतर तरिके से अपने समय का सदुपयोग करते हुवे नई नई चीज सिख सकते है।
सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी मनीष सिन्हा ने कहा की शासन की यह अभिनव पहल है। संकुल केंद्र मिडमिडा के संकुल समन्वयक प्रहलाद पटेल इस प्रकार के आयोजन से काफी प्रभावित हो रहे है साथ ही बच्चों को कुछ नया सिखने के लिए प्रेरित कर रहे है. आप हम सब को विदित है की यह समर कैंप शासन की एक अभिनव योजना है जिसमे रायगढ़ कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी महोदय के सफल मार्गदर्शन से आयोजन को सफल बनाया जा रहा है।
लोकसभा चुनाव को लेकर मतदाता जागरूकता अभियान
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर स्वीप कार्यक्रम के तहत छकाया गया। इसी मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत मतदान के लिए लोगो को मतदान की महत्ता को बताते हुए जागरूकता अभियान स्कूल के प्रधान पाठक विजेंद्र के नेतृत्व में स्कूल के स्कूली बच्चे विभिन्न स्तर में स्लोगन, रैली, चित्रकला, रंगोली व अन्य माध्यय से एक माह तक चलाया गया था। जिसकी प्रसंशा हर स्तर में हुई थी।