जगदलपुर, बुधवार की सुबह शहर के मेन रोड स्थित कपड़ा दुकान में अचानक से धुआं निकलता देख लोगों ने हंगामा मचाना शुरू कर दिया, देखते ही देखते आग तेजी से दुकान में फैल गई और दुकान में रखा लाखों रुपये का माल जलकर खाक हो गया, घटना की जानकारी लगते ही फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुँच आग बुझाने में जुट गई, दमकल की करीब 3 से अधिक गाड़ियों की मदद ली गई, वही आग की लपट बढ़ते ही जा रही थी,
बताया जा रहा है कि शहर के सबसे व्यस्तम मार्ग मेन रोड स्थित सावी साड़ी हाउस में बुधवार की सुबह अचानक से आग लग गई, आग लगने का कारण तो पता नही चला लेकिन आग काफी तेजी से फैली, आग की लपट दूर तक दिखाई दे रहा था, मामले की जानकारी लगते ही कोतवाली पुलिस से लेकर यातायात पुलिस भी मौके पर पहुँच इस मार्ग से किसी को भी जाने की अनुमति नही दे रहे थे, घटना की जानकारी लगते ही मेन रोड में जाम लग गया, दमकल की गाड़ियों से लेकर बचाव दल मौके पर आ पहुँचे, घंटो तक आग को बुझाने का सिलसिला जारी रहा, इस घटना के दौरान दुकान के पास खड़े मोटरसाइकिल के साथ ही कार भी जल गया, वही दमकल की गाड़ियों ने घंटो की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया,
एक माह इसी दुकान के बगल में लगा था आग
बताया जा रहा है कि इसी दुकान के बगल में स्थित एक दुकान में विगत माह आग लग गया था, जिसमें लाखो का माल जलकर खाक हो गया था, इस घटना के बाद मेन रोड में लगे पुराने तारों को लेकर चर्चा भी हुआ था, लेकिन कुछ दिन के बाद वह भी बंद हो गया,
जांच टीम भी बनी थी
बताया जा रहा है जब पिछले माह मेन रोड के दुकान में आग लगी थी, तब इस मामले की जांच के लिए टीम भी बनाया गया था, लेकिन टीम भी क्या जांच की इस बात का खुलासा अबतक नही हो पाया है, इस जांच के रिपोर्ट से पहले ही आज दूसरी घटना घटित हो गई,