नवतपे के आखरी दिन की शाम भी तेज हवाओं के साथ हुई जमकर बारिश, एक बार फिर से पूरे शहर की हो गई बत्ती गुल, क्या आज रात भी……पढ़िये पूरी खबर

by Kakajee News

रायगढ़।   रायगढ़ जिले में नवतपे के 8वे दिन शनिवार की शाम जमकर बारिश हुई वहीं रविवार की शाम 6 बजे से तेज हवाओं के साथ एक बार फिर से बारिश शुरू हो गई। जिससे एक बार फिर से लोगो ने राहत की सांस ली।

मिली जानकारी के मुताबिक रविवार की शाम 6 बजे से रायगढ़ शहर और आसपास के इलाके में फिर तेज आंधी तूफान के बाद भारी बारिश शुरु हो गई। तेज बारिश के साथ साथ तूफ़ान के कारण जिले में एक बार फिर से ब्लैक आउट हो गया है। कल शाम को भी बारिश ने रायगढ़ जिला मुख्यालय सहित आसपास के इलाकों में जमकर कहर मचाया, जहां अलग अलग क्षेत्रो में सैकड़ो की संख्या में पेड़ गिरने की वजह से आधे से अधिक शहर में 15 घंटे से अधिक समय तक विद्युत व्यवस्था बाधित रही। जिससे आम लोगो को पीने के पानी की समस्याओं से जूझना पड़ा। कल की भांति आज भी शाम होते ही तेज हवा और जोरदार बारिश होने से एक बार फिर से पूरे शहर की ब्लाक आउट गया है।

बहरहाल देखना यह कि आज शाम शुरू हुई बारिश से कल की भांति आज भी शहर के लोगों को बिना लाइट के रात काटनी पड़ेगी या फिर विभाग के अधिकारी कर्मचारी समय रहते फाल्ट ढूंढकर समस्या का समाधान कर लिया जाएगा।

 

Related Posts