रायपुर. जिले के आरंग थाना इलाके से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. जहां ट्रक में मवेशी भरकर जा रहे 3 लोग मॉब लिंचिंग के शिकार हुए हैं. तीनों युवकों की जमकर पिटाई की गई है. जिसमें से 2 युवक की लाश बरामद की गई है….
बता दें कि गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात को 3 लोग ट्रक में मवेशी भरकर ले जा रहे थे. इसी दौरान 10-12 लोगों ने उनका पीछा करके घेर लिया. इसके बाद ट्रक को रुकवाकर ट्रक में सवार तीनों युवकों की जमकर पिटाई की. जिनमें से 2 युवकों की लाश पुलिस ने महानदी से बरामद किया है. वहीं इस घटना में एक शख्स गंभीर रूप से घायल हुआ है
मामले को लेकर कहा जा रहा है कि दोनों युवकों ने मारपीट के खौफ से महानदी में कूदकर अपनी जान दे दी है. हालांकि, अभी मौत का कारण स्पष्ट नहीं है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की असल वजह का पता चल पाएगा. पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है…
घटना में घायल सद्दाम खान ने इलाज के पहले पुलिस को जानकारी देते हुए बताया की करीब 15 हमलवारों ने गाडी को रोका फिर हमें पीटने लगे जिसके बाद हम तीनों को पूल से नीचे धक्का दे दिया जिसमे मेरे दो साथियों की मौत हो गई है वहीँ हमलावरों के बारे में पूछने पर सद्दाम ने बताया की वो किसी भी को नहीं जानता है।
फिलहाल पुलिस घायल तस्कर सद्दाम के बयान के आधार पर देर रात से ही आरोपियों की तलाश में जुट गई साथ ही सूत्रों से जानकारी के अनुसार पुलिस ने 5 से 6 अलग अलग टीमों का गठन किया है और अब तक लगभग 10 लोगों को शक के आधार पर थाने लेकर पूछताछ कर रही है। सूत्रों की माने तो हमलावरों के तार गौ रक्षा मंच के लोगों से जुड़े होने की भी जानकारी सामने आ रही है
