जगदलपुर. ओडिसा राज्य के कालाहांडी में एक भीषण सड़क हादसे में 4 युवको की मौत हो गई, घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर जा पहुँची, घटना इतनी जबरदस्त थी कि मृतकों के शिनाख्त तक नही हो पाई है, फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है,
बताया जा रहा है कि कालाहांडी जिले के लाचिपुर चक के पास खारियल पुलिस थाने के अंतर्गत क्षेत्र में एक चार पहिया वाहन और ट्रैक्टर के बीच टक्कर में भीषण टक्कर हो गई, इस घटना में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई,
जानकारी के अनुसार मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है, खारियल पुलिस मौके पर पहुंच घटना की जांच शुरू कर दी, मृतकों की शिनाख्त नही होने पर अज्ञात शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, ऐसा बताया जा रहा है कि कार सवार सभी युवक भवानीपटना जा रहे थे, जब उनकी चार पहिया वाहन लाचिपुर चक के पास ट्रैक्टर से टकरा गई, इस हादसे का कारण अभी भी स्पष्ट नहीं हो पाई हैं, दोनों वाहनों के बीच टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, वहीं ट्रैक्टर चालक दुर्घटना के बाद से फरार है,
119
