रायगढ़. रायगढ़ जिले में इन दिनों जंगली हाथियों की बढ़ी हुई संख्या से कई गांव में दहशत का माहौल निर्मित हो गया हैं और जंगली हाथी आये दिन मुख्य सड़कों या फिर रिहायशी इलाकों में घुसने की खबर लगातार सामने आ रही है। इसी बीच मंगलवार की शाम रायगढ़-धरमजयगढ़ मार्ग में हाथियों का एक दल सड़क में आ जाने की इस मार्ग में काफी समय तक आवागमन पूरी तरह ठप्प हो गया।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पिछले कुछ समय से रायगढ़ जिले में जंगली हाथियों की संख्या में काफी ज्यादा इजाफा देखा जा रहा है। एक जानकारी के मुताबिक इन दिनों रायगढ़ जिले में सौ से अधिक जंगली हाथी अलग-अलग क्षेत्रों में विचरण कर रहे हैं। जंगली हाथियों की बढ़ी हुई संख्या से यहां लगातार हाथियों के द्वारा नुकसान पहुंचाये जाने की घटनाएं भी सामनें आते रही है। दो दिन पहले जहां छाल रंेज के ऐडुकला में 50 से अधिक हाथियों हाथियों का दल देखा गया था और उनका वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ था।
हाथियों के इस दल ने गांव के उचित मूल्य की दुकान का चैनल गेट एवं शटर तोड़ते हुए 10 से अधिक चावल की बोरियों को चट कर दिया गया था। इसी बीच मंगलवार की शाम तकरीबन 7 बजे रायगढ़ जिला मुख्यालय से महज 24 किलोमीटर दूर रायगढ़-धरमजयगढ़ मार्ग में स्थित सामारूमा-अमलीडीह गांव के पास एक बार फिर जंगली हाथियों का एक दल सड़क किनारे आ पहुंचा। एक साथ हाथियों के इस दल के सड़क किनारे आ जाने से सड़क के दोनों ओर वाहनों के पहिये पूरी तरह से थम गए।
जंगली हाथियों के सड़क में आने की जानकारी मिलते ही वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी तत्काल मौके पर पहुंचे और फिर किसी तरह जंगली हाथियों के दल को सडक पार कराने के बाद ही इस मार्ग मंे वाहनों का आवागमन शुरू हो सका। इस क्षेत्र में हाथियों के दल के आने से एक बार फिर से इस क्षेत्र के आधे दर्जन से भी अधिक गांव में दहशत का माहौल निर्मित हो गया है।